9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से फरार होने के बाद दोनों ने कर ली शादी, घरवालों के बुलाने से प्रेमी युगल हैरत आैर भय में…

परिजनों के अचानक सहमत होने से प्रेमी युगल घबराया हुआ, एसएसपी से मिला  

2 min read
Google source verification
meerut

घर से फरार होने के बाद दोनों ने कर ली शादी, घरवालों के बुलाने से प्रेमी युगल हैरत आैर भय में...

मेरठ। घर से फरार होने के 24 घंटे के भीतर ही प्रेमी युगल ने अपनी शादी कर ली और फिर एसएसपी के पास अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने भी पहुंच गए। कप्तान ने इंस्पेक्टर को सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। वहीं परिजन विरोध के बजाए दोनों को साथ रखने के लिए सहमत हो गए हैं। शादी करने के लिए बीकॉम की छात्रा अपने प्रेमी के साथ घर से शुक्रवार को फरार हो गई थी। शुक्रवार को ही उसने अपने प्रेमी मटौर निवासी उमेश से शादी कर ली। परिजनों को पता चला तो अब परिजन युवती को वापस बुला रहे हैं और बोल रहे हैं कि वे उनकी शादी के खिलाफ नहीं है। बावजूद इसके युगल शनिवार को एसएसपी के यहां पहुंचे और बताया कि उसके परिजन बुला रहे हैं। एसएसपी ने उन्हें घर भेजने के बजाए थाने पर सुरक्षा में भेजा और परतापुर इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि दोनों के परिजनों को थाने में बुलाया जाए। उनसे बात करके ही युगल को उनके साथ भेज दिया जाए।

यह भी पढ़ेंः शादीशुदा फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने युवती के साथ बढ़ाया मेलजोल, फिर होटल में ले गया और...

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में सट्टेबाजी के खिलाफ आवाज उठाने का मतलब है बेहद खौफनाक, पूरा मामला है यह

यह है पूरा मामला

परतापुर क्षेत्र निवासी छात्रा बीकॉम द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। छात्रा का मवाना के मटौर निवासी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। छात्रा का आरोप है कि उसका प्रेमी भी उसी की जाति का है। इसी कारण उसने प्रेमी से मंदिर में शादी कर ली। शादी रजिस्टर्ड कराने के लिए आवेदन भी कर दिया है। जिसकी 26 जून तारीख लगी हुई है। छात्रा का आरोप है उसके परिजन उसे और उसके प्रेमी युवक को घर पर बुला रहे है। डर की वजह से वह अपने घर नहीं गए और एसएसपी के यहां पहुंच गए। एसएसपी राजेश पांडेय ने थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और पीड़ित युवती के घर पुलिस भेजी है। कि यदि लड़की को कुछ हुआ तो परिवार जिम्मेदार होगा।

यह भी पढ़ेंः आपके जीवन में ये मछलियां हैं बहुत जरूरी, इन्हें घर में रखने के रहस्य जानेंगे, तो रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ेंः कैराना के परिणाम के बाद भाजपा के इस गढ़ में भी मंडराने लगा है यह खतरा