9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की सीएनजी भरकर हत्या करने वाले नहीं पकड़े जाने पर भाजपा सांसद आैर विधायकों का एेसे हो रहा विरोध

12 जून को रोजा इफ्तार पार्टी का है आयोजन, अभी से विरोध शुरू  

2 min read
Google source verification
meerut

युवक में सीएनजी भरकर हत्या करने वाले नहीं पकड़े जाने पर भाजपा सांसद आैर विधायकों का एेसे हो रहा विरोध

मेरठ। सरकार बनने के बाद भाजपा का दावा था कि वे सबके हित की बात करेंगे और सबको साथ लेकर चलेंगे। केंद्र में सरकार को चार साल और प्रदेश में सरकार को बने एक साल हो चुका है, लेकिन भाजपा अभी तक लोगों के दिलों में नहीं उतर सकी। जिसका नतीजा उपचुनाव में देखने को मिला जिसमें वोटरों ने भाजपा को सिरे से नकार दिया। प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी कैराना में भी भाजपा मंत्रियों और पदाधिकारियों का अमला कुछ खास नहीं कर सका। मेरठ में भी भाजपा विधायकों और सांसद के खिलाफ बगावती सुर उठने लगे हैं। सत्ता के मद में चूर भाजपाइयों पर उनके खिलाफ हो रही लामबंदी का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा। मेरठ के फैज-ए-आम में दिनांक 12 जून को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। जिसमें भाजपा के सभी विधायकों और सांसद के अलावा भाजपा पदाधिकारियों को बुलाया गया है, लेकिन इस पार्टी के आयोजन से पहले ही विरोध शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ेंः आपके जीवन में ये मछलियां हैं बहुत जरूरी, इन्हें घर में रखने के रहस्य जानेंगे, तो रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ेंः कैराना के परिणाम के बाद भाजपा के इस गढ़ में भी मंडराने लगा है यह खतरा

स बैनर के जरिए दी बहिष्कार की धमकी

फैज-ए-आम कालेज के बाहर एक बैनर लगा दिया गया है। जिसमें लिखा है कि भाजपा के किसी भी विधायक, सांसद या पार्टी के पदाधिकारी को रोजा-इफ्तार पार्टी में नहीं घुसने दिया जाएगा। एक सामाजिक संस्थान द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में हवाला दिया गया है कि हापुड़ रोड पर सीएनजी पेट्रोल पंप पर हुई टेंपो चालक इनाम की हत्या के मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे पीड़ित परिवार में आक्रोश है।

यह भी पढ़ेंः देश में एेसा शाही र्इदगाह दूसरा नहीं, इसके इतिहास पर नजर डालेंगे तो दंग रह जाएंगे

यह भी पढ़ेंः दवा व्यापारी ने किया लूट का विरोध तो बदमाशों ने दिया इस खौफनाक घटना को अंजाम

पार्टी में आएंगे आठ हजार से ज्यादा लोग

इसका आयोजन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली कर रहे हैं। उनका कहना है कि रोजा इफ्तार पार्टी में करीब आठ हजार से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। एसपी सिटी कुमार रणविजय का कहना है कि पार्टी के लिए प्रशासनिक अनुमति दी जा चुकी है। अगर कोई रोजा-इफ्तारी पार्टी में आने वालों को रोकता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत है तो वह उनसे आकर मिले। समस्याओं का समाधान किया जाएगा, लेकिन विरोध करने का यह तरीका ठीक नहीं है।