28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: फाइनेंसर की बेटी की मंडप में हो रही थी शादी, चोरों ने घर में डेढ़ करोड़ का सामान किया साफ

Highlights मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र के मैदा मोहल्ले का मामला शादी के दौरान घर में रखा हुआ था दहेज का भी सामान ढाई किलो सोने के जेवर और 50 लाख कैश हुआ चोरी

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। रविवार की रात घर से कुछ दूरी पर मंडप में शादी समारोह चल रहा था। बेटी की शादी वाले घर में ताला लगाकर सभी लोग समारोह में थे। चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखा डेढ़ करोड़ का कीमती सामान साफ कर दिया। इसमें करीब ढाई किलो सोना और 50 लाख रुपये कैश बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है। घर की सीसीटीवी फुटेज में पांच चोर कैद हो गए हैं। पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ेंः पुलिस अफसरों को अपने पास देखकर अनाथ और दिव्यांग लोगों के खिल जाते हैं चेहरे

पुलिस के अनुसार मैदा मोहल्ला लालकुर्ती निवासी फाइनेंसर अमरजीत सोनकर उर्फ पप्पू के छोटे भाई जीत सोनकर की बेटी की शादी रविवार की रात को थी। दोनों भाइयों के मकान बराबर-बराबर हैं। विवाह समारोह वोल्गा रेस्टोरेंट में चल रहा था। परिवार के सभी लोग व रिश्तेदार विवाह मंडप में गए हुए थे। अमरजीत सोनकर ने बताया कि दुल्हन, रिश्तेदारों और घर की महिलाओं के सामान को मिलाकर करीब ढाई किलो सोने के जेवर और करीब 50 लाख रुपये का कैश अमरजीत के घर पर ही रखा हुआ था। दहेज का सामान और कैश सोमवार को सारी बिरादरी के सामने दूल्हे पक्ष को देना था, लेकिन इससे पहले ही चोर सारा सामान ले गए। उन्होंने बताया कि दो महीने बाद ही दूसरी बेटी की शादी है। उसका जेवर भी घर में ही रखा था। घर लौटकर गए तो इस चोरी का पता चला। घटना की सूचना पर दूल्हा-दुल्हन भी घर देखने पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः भाजपा सरकार के खिलाफ कई मुद्दे लेकर सड़क पर उतरेंगे सपाई, तैयार की रणनीति, देखें वीडियो

घटना के बाद देर रात ही पुलिस मौके पर पहुंची। चोरों ने पूरा घर खंगाल रखा था। पुलिस ने घर की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। इसमें एक महिला और चार युवक घर को खंगालते नजर आ रहे हैं। एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि चोरी की घटना के बाद जांच शुरू कर दी गई है।