
थाने में अपने प्रेमी के साथ जाने के लिए विवाहिता ने किया हंगामा, परिजनों की भी नहीं सुनी, फिर हुआ यह...
मेरठ। सरधना निवासी एक विवाहिता अपने प्रेमी संग शादी रचाने के लिए उसके परिवार के लोगों के साथ कचहरी पहुंच गई। मामले की जानकारी मिलने पर विवाहिता के मायके वालों ने कचहरी में सभी को घेर लिया। इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर हंगामा हुआ। घंटों चले हंगामे के बाद भी विवाहिता अपने परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके प्रेमी के परिजनों के साथ भेज दिया।
ढार्इ साल पहले हुर्इ थी युवती की शादी
दरअसल, कालन्द निवासी एक युवती के परिजनों ने उसकी शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व किठौर निवासी युवक से की थी। विवाहिता का आरोप है कि परिजनों ने बिना उसकी मर्जी के एक अधेड़ से उसे ब्याह दिया। करीब चार माह पहले विवाहिता अपने मायके गई थी, इसी दौरान वह अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक के संपर्क में आ गई। जिसके बाद दोनों घर से फरार हो गए और दिल्ली के वजीराबाद में साथ रह रहे थे। युवक के परिजन शादी कराने के लिए युवक और युवती को लेकर मेरठ कचहरी पहुंचे थे। इसी बीच युवती के परिजनों को भी उनकी भनक लग गई। युवती पक्ष के दर्जनों लोग कचहरी आ धमके और वकील के चेम्बर में जा रहे युवक और युवती को घेर लिया। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ बैठे और जमकर हंगामा हुआ।
बैरंग लौटे युवती के परिजन
मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस सभी को अपने साथ थाने ले गई। थाने में भी युवती ने अपने मायके वालों के साथ जाने से इनकार कर दिया। थाने में भी दोनों पक्ष कई बार आपस में भिड़ने को तैयार हो गए। वहीं, युवती भी अपने प्रेमी के साथ रहने की बात पर अड़ी रही। जिसके बाद बात बनती न देख युवती के परिजन बिना उसे साथ लिए वापस लौट गए।
Published on:
15 Sept 2018 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
