30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fire in textile factory in Meerut : गर्मी में आग की घटनाओं को रोकने में हांफा दमकल विभाग, कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Fire in textile factory in Meerut गमी के मौसम में आग की घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है। आज फिर मेरठ में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। पिछले दो दिनों के भीतर मेरठ में ये तीसरा भीषण अग्निकांड है। आग की बढ़ती घटनाओं से दमकल विभाग हांफ गया है। आज कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग को रोकने में विभाग के पसीने निकल आए।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 28, 2022

Fire in textile factory in Meerut : गर्मी में आग की घटनाओं को रोकने में हांफ गया दमकल विभाग, कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Fire in textile factory in Meerut : गर्मी में आग की घटनाओं को रोकने में हांफ गया दमकल विभाग, कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Fire in textile factory in Meerut मेरठ के कस्बा सरधना के पास स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग को काबू में करने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मेरठ से सटे सरधना में गुरुवार को एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू के प्रयास किए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और फैक्ट्री के आसपास का इलाका खाली कराया। मेरठ से भी कई दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं।


बताया गया फैक्ट्री में बॉयलर के पास रखे केमिकल ने किसी कारण से आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। वहीं भीषण आग लगने से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। समय रहते सभी ने फैक्ट्री से बाहर निकलकर जान बचाई। वहीं सूचना पर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं आग से लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है। हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं है।

यह भी पढ़े : चाइनीज मोबाइल कंपनी ने आनलाइन जारी की नई सीरिज तो भूख हड़ताल पर बैठे मोबाइल विक्रेता

बता दें कि पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में आग की ये तीसरी घटना है। इससे पहले गत बुधवार को सुबह फूलों की दुकानों में आग लगी थी। उसके कुछ घंटे बाद मवाना में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी। केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका था। आज फिर सरधना में एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई।