
मेरठ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दे रहे हो, लेकिन सरकारी कर्मचारी हैं कि वह सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) में देखने को मिला, जहां उद्यान विभाग के एक कर्मचारी का खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया। इसके चलते एमडीए उपाध्यक्ष साहब सिंह ने मामले की जांच बैठा दी है। एमडीए में रिश्वतखोरी का खेल हमेशा रहा है। पहले भी एमडीए के बाबू के रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो चुके हैं।
उद्यान विभाग के बाबू का वीडियो
ताजा मामला एमडीए के उद्यान विभाग से जुड़े एक बाबू द्वारा खुलेआम रिश्वत लिये जाने का वीडियो वायरल हुआ है। जानकारों का कहना है कि इस वीडियो में उद्यान निरीक्षक किसी ठेकेदार से काम के लिए रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि वह उगाही का मोटा धंधा कर रहा है। यह किसी ठेकेदार को ब्लैकमेल कर रहा था और उसी ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी है। अब इस मामले में जांच के बाद इस उद्यान निरीक्षक पर गाज गिरना तय है। गौरतलब है कि एमडीए में उगाही का यह खेल वायर घोटाले में इंजीनियरों पर तगड़ी कार्रवाई के बावजूद विभागीय कर्मचारी सुधरने का नाम नही ले रहे हैं। पूर्व वीसी योगेंद्र सिंह के समय में एक बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद संबंधित बाबू को जांच के उपरांत निलंबित कर दिया गया था।
Published on:
15 Mar 2018 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
