
सप्लीमेंट परीक्षा में फेल हुए मेडिकल कालेजों के सैकड़ों छात्र, विश्वविद्यालय परिसर में दिया धरना
CCSU Campus News मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध मेडिकल कालेज के छात्र परीक्षा में फेल होने के बाद धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबारी की। छात्रों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश में किसी कॉलेज में सप्लीमेंट नहीं आए हैं जितनी सीसीएसयू के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में आए हैं। पहली बार सप्लीमेंट्री आने के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा में इतने छात्र फेल कैसे हो सकते हैं। धरना प्रदर्शन करते हुए एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों ने विश्वविद्यालय से सभी छात्रों की उत्तर पुस्तिका दोबारा जांच कराने की मांग की है। हर छात्र की कॉपियों का पुनः मूल्यांकन किए जाने की मांग पर छात्रों ने तर्क दिया है कि उन्हें इस बात का अंदेशा है कि किसी ने छात्रों को जानबूझकर फेल किया है। अन्यथा कुछ को छोड़कर बाकी छात्र कैसे फेल हो सकते हैं।
गुरुवार को एमबीबीएस 2020 बैच के जीएस मेडिकल कॉलेज हापुर, एचसीआर मेडिकल कॉलेज नलपुर, रामा कॉलेज, सरस्वती कॉलेज आदि मेडिकल कॉलेजों के छात्र अपनी शिकायत लेकर विश्वविद्यालय कैंपस पहुंचे। छात्रों ने अपनी समस्या बताई और उसका निदान करने की मांग भी की। छात्रों ने बताया कि एनसीआर मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस 2020 बैच की परीक्षा में 111 छात्रों की सप्लीमेंट्री आयी थी। यह परीक्षा फरवरी 2020 में हुई थी। वहीं जीएस मेडिकल कॉलेज में 116 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई थी। छात्रों ने कहा यह एक रिकॉर्ड है जो प्रदेश में किसी कॉलेज में इतनी बड़ी संख्या में सप्लीमेंट्री नहीं आई होगी। छात्रों ने बताया कि इसके बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा में एनसीआर में 70 छात्रों को फिर फेल कर दिया गया।
दूसरी ओर जीएस कॉलेज में भी सप्लीमेंट्री परीक्षा में 68 छात्र फेल हो गए। छात्रों ने विषय कोड 101, 102, 103, 104, 105, 106 के एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री के प्रथम द्वितीय सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिका को पुनः जांचने की मांग रखी है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र सप्लीमेंट्री में फेल होने के मुद्दे को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे। परीक्षा समिति की बैठक में छात्रों की इस समस्या को रखा गया है। जो भी निर्णय छात्र हित में उचित होगा वह लिया जाएगा।
Published on:
07 Jul 2022 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
