
मेरठ। कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार सख्त निर्णय ले रही है। प्रदेश सरकार ने मेडिकल कालेजों के चिकित्सकों के अवकाश रद्द करने का आदेश दिया और साथ ही कहा है कि चिकित्सक किसी भी सूरत में मुख्यालय न छोड़ें। डीजी चिकित्सा शिक्षा डा. केके गुप्ता की ओर से एलएलआरएम कालेज मेरठ समेत सभी राजकीय मेडिकल कालेजों को यह आदेश भेजा गया है।
एलएलआरएम कालेज के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता का कहना है कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। मेडिकल कालेेज में एक दर्जन से ज्यादा चिकित्सक अवकाश पर थे, जिन्हें आदेश के बाद तत्काल बुला लिया गया है। मेडिकल कालेज में 132 चिकित्सक और 600 पैरामेडिकल स्टाफ है। अगले आदेश तक सभी के अवकाश रद्द रहेंगे। ये आदेश नॉन क्लीनिकल चिकित्सकों पर भी लागू होगा।
सीएमओ डा. राजकुमार का कहना है कि सभी पीएचसी-सीएचसी के चिकित्सकों के भी अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। जिला अस्पताल में भी आदेश मिलने के बाद चिकित्सकों के अवकाश रद्द किए गए। सीएमएस डा. पीके बंसल का कहना है कि कोरोना को लेकर दस बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां सभी चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ तैनात है। सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
Published on:
17 Mar 2020 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
