
मेरठी युवक ने दी थी आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी
मेरठ। अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक मेरठ मवाना का रहने वाला है। अहमदाबाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले के तार सउदी अरब से भी जुड़ रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला गया था। इस दौरान 8 से 11 मार्च तक भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस मैच देखने के लिए अहमदाबाद गए थे।
इसी बीच खालिस्तान समर्थकों की ओर से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी को रिसीव करने वाले को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में अहमदाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो लोगों को पकड़ा था।
इनसे पूछताछ पर इस पूरे प्रकरण के तार मेरठ के मवाना क्षेत्र से जुड़े पाए गए। अहमदाबाद पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो पता चला कि कॉल करने वाला आरोपी मवाना का रहने वाला है।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने पहले मवाना में दबिश देकर आरोपी जुनैद को गिरफ्तार किया। इसके बाद मोदीनगर थाना अंतगर्त बिसोखर में उसके जीजा अशफाक के एक मकान में छापा मारा। जहां से उसकी बहन रिहाना को हिरासत में लिया है।
अशफाक सऊदी अरब में ड्राइवर है। जुनैद का भाई उम्मेद इस मामले में शामिल बताया जाता है। वो फरार है। टीम इन दोनों को लेकर गुजरात चली गई है। बिसोखर निवासी अशफाक सऊदी में चालक का काम करता है। मामले के तार वहां से भी जुड़ रहें।
Published on:
01 Apr 2023 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
