7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: दूल्‍हे का रंग देखकर भड़क गई दुल्‍हन और तोड़ दी वरमाला, पंचायत में युवक के सामने रखा यह प्रस्‍ताव

Highlights भावनपुर थाना क्षेत्र में सामने आया मामला हरिद्वार से आई थी बारात किला परीक्षित गढ़ रोड पर चल रहा था कार्यक्रम

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Feb 06, 2020

bride.jpg

,,

मेरठ। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। मंगलवार रात को भावनपुर (Bhawanpur) थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में जमकर हंगामा हुआ। दूल्‍हे का काला रंग देखकर दुल्‍हन भड़क गई और उसने वरमाला तोड़ दी। लोगों ने दुल्‍हन को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुई।

यह भी पढ़ें:Noida: इस तरह लोगों को हनी ट्रैप में फंसाता है यह गिरोह

सहेलियों के साथ स्‍टेज पर पहुंची दुल्‍हन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की रहने वाली युवती की शादी हरिद्वार (Haridwar) निवासी युवक से तय हुई थी। शादी के पहले सभी रस्‍मों को रीति-रिवाज से निभाया गया था। मंगलवार रात को युवती की शादी थी। किला परीक्षितगढ़ रोड पर एक मंडप में शादी समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शादी में सभी रिश्‍तेदार बहुत खुश था। रात करीब साढ़े 11 बजे चढ़त की रस्‍म शुरू हुई। रस्‍म के बाद दूल्‍हा स्‍टेज पर बैठ गया। इसके बाद दुल्‍हन परिजनों व सहेलियों के साथ वरमाला लेकर स्‍टेज पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: Moradabad: पति ने कहा- सारी कमाई दे दूंगा, पत्‍नी बोली- मैं भी प्‍यार से बात करूंगी

पंचायत में भी नहीं बनी बात

बताया जा रहा है कि स्‍टेज पर दुल्‍हन ने दूल्‍हे को देखा तो वह हैरान रह गई। दूल्‍हे का काला रंग देखकर वह भड़क गई। उसने स्‍टेज पर ही सबके सामने वरमाला को तोड़ दिया और शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद शादी समारोह में खलबली मच गई। उसके परिजनों और दूल्‍हे पक्ष के लोगों ने उसको काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी। चर्चा यह भी है कि दुल्‍हन को किसी और युवक का फोटो दिखाया गया था। इस मामले में बुधवार को सुबह गांव में पंचात बुलाई गई। पंचायत में भी युवती शादी के लिए तैयार नहीं हुई। इस पर गांव वालों ने युवक के सामने किसी और युवती से शादी का प्रस्‍ताव रखा लेकिन वे नहीं माने। कोई समझौता नहीं होने पर बारात बिना दुल्‍हन के वापस लौट गई। भावनपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर
ऐसी किसी घटना की जानकारी से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस को इस तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई है।