7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपाइयों ने फूंक दिया मुख्यमंत्री का पुतला, इसलिए था इनमें आक्रोश

राष्ट्रपति के नाम भेजे मांग पत्र में की ये शिकायतें

2 min read
Google source verification
meerut

भाजपाइयों ने फूंक दिया मुख्यमंत्री का पुतला, इसलिए था इनमें आक्रोश

मेरठ। भाजपाइयों ने जमकर आक्राेश जताते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंक दिया। यह चुनाव में बड़े पैमाने पर हुर्इ हिंसा के विरोध में किया गया। दरअसल, यहां हुए त्रिस्तरीय चुनाव में जमकर हिंसा हुर्इ थी आैर इसमें मारे गए 20 लोगों में से अधिकतर भाजपार्इ थे। पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर हुर्इ हिंसा के विरोध में मेरठ में भाजपाइयों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतले का दहन किया। भाजपाइयों ने पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भेजा। इसमें कहा गया है पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में खुलेआम गुंडागर्दी और हिंसा की गई। मुर्शिदाबाद, उत्तरी व दक्षिण 24 परगना नदिया, पूर्व मेदिनीपुर और कूच बिहार जिलों में हुई हिंसा और मौत की जिम्मेदार वहां की ममता सरकार है। ऐसे में वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू करते हुए आमजन को सुरक्षा एवं शांति स्थापित की जाए।

यह भी पढ़ेंः विद्यालयाें में मिड-डे मील देखकर अफसरों ने पकड़ लिया माथा, यह की बड़ी कार्रवार्इ

यह भी पढ़ेंः व्यापारियों ने अब मोदी आैर योगी सरकार से कर दी यह अनोखी मांग

सरकार अपने मंत्री के खिलाफ कार्रवार्इ नहीं कर रही

प्रदेश महामंत्री रामकुमार कौशिक ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि दंपति को पुलिस के सामने ही जिंदा जला दिया जाता है। राज्य सरकार का मंत्री रविन्द्र घोष भाजपा कार्यकर्ता को मीडिया की मौजूदगी में ही बूथ के भीतर चांटा मार देता है। पुलिस देखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करती। सरकार अपने ऐसे मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देने वाले आज मौन हैं। तरूण गुप्ता ने कहा कि ऐसे चुनाव का क्या लाभ जिसमें 34 प्रतिशत जगहों पर तृणमूल कांगेस के कार्यकर्ता बिना चुनाव के ही चुन लिए गए। बाकी 66 प्रतिशत हिंसा के बल पर कब्जा कर ली गई। बंगाल में चुनाव में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई है। आज सर्वाधिक गुंडागर्दी और हिंसा पश्चिम बंगाल में हो रही है। इस दौरान पुतला दहन वालों में रूपक अग्रवाल, मनोज तोमर, शाह फैसल, रोबिन, प्रयांशु आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः कैराना और नूरपुर उपचुनाव को लेकर इन्होंने दी बड़ी चेतावनी, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में रमजान को लेकर रहेगी कड़ी सुरक्षा, बनाया गया पूरा प्लान