17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बसपा नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, आर-पार हुईं गोलियां, हालत गंभीर

मेरठ में बहुजन समाज पार्टी के नेता इमरान उर्फ बबलू पर तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह हमला मवाना थाना क्षेत्र में हुआ, जब इमरान अपने शोरूम में बैठे थे।

मेरठ

Prateek Pandey

Jun 22, 2025

murder in meerut
PC: Patrika Image Gallery

इमरान पर हुए हमले में दो गोलियां उनकी पीठ को चीरती हुई निकल गईं जबकि एक गोली की चोट से उनका गुर्दा बाहर आ गया। गंभीर रूप से घायल इमरान को तत्काल जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

चुनावी रंजिश या पुरानी दुश्मनी?

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे चुनावी रंजिश से जोड़कर देख रही है। वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिसमें तीनों हमलावर बाइक पर सवार होकर भागते नजर आए हैं। पुलिस ने उनके चेहरे पहचानने की कोशिश शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: सीट विवाद में युवक की हत्या, ट्रेन में चलते रहे लात-घूंसे, वीडियो बनाते रहे लोग

पहले भी विवादों में रहे हैं इमरान

इमरान पहले भी विवादों में रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले उन्हें एक युवती के साथ देखा गया था, जिसको लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ था। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि इमरान अपने शोरूम पर आने वाली कुछ लड़कियों को जूते मुफ्त में देता था, जिससे कुछ लोगों को आपत्ति थी।

यह भी पढ़ें: औरैया में गरजे शिवपाल सिंह यादव, 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का किया दावा

लोगों की मानें तो साल 2010 में भी इमरान पर एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद हमला हो चुका है। तब भी उनके साथ मारपीट और फायरिंग की गई थी। इन पुराने विवादों के चलते पुलिस व्यक्तिगत रंजिश और पुरानी दुश्मनी के एंगल से भी मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।