
Meerut Crime: मेरठ के कंकरखेड़ा में शराब कैंटीन संचालक की चाकू से गोदकर हत्या, सिलिंडर से किए वार
Meerut Crime: मेरठ के कंकरखेड़ा में शराब कैंटीन संचालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने सिलिंडर से चेहरे पर वार किए। कत्ल की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। मेरठ के थाना कंकरखेड़ा में आज बृहस्पतिवार सुबह एक कैंटीन संचालक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक का शव उसकी दुकान के अंदर ही पड़ा हुआ मिला। बताया गया कि मृतक के शरीर पर चाकू के करीब एक दर्जन निशान थे। मृतक युवक के चेहरे पर सिलिंडर से वार किए गए हैं। वहीं, घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा कि जैसे युवक को तड़पा-तड़पाकर मारा गया है।
परिजनों को सुबह घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। सरधना रोड स्थित बद्रीश पुरम कॉलोनी निवासी चंद्रपाल ने बताया कि वे मूलरूप से हरदोई के रहने वाले हैं। लगभग 30 साल पूर्व अपने परिवार के साथ मेरठ में बस गए थे। उनके चार बेटे हैं। बड़ा बेटा कमल किशोर और तीन बेटे विमल, नारायण व हरिओम छोटे हैं। बड़ा बेटा कमल किशोर अविवाहित था। कमल किशोर ने लगभग पांच साल पूर्व सरधना फ्लाईओवर के नीचे एक देसी शराब की सरकारी कैंटीन ले रखी थी। कमल किशोर रात को कैंटीन के अंदर ही सोता था।
जानकारी के अनुसार, सुबह के समय कैंटीन संचालक खाना खाने के लिए घर जाया करता था। लेकिन जब बृहस्पतिवार सुबह काफी देर तक युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद उसका छोटा भाई हरिओम अपने भाई को देखने के लिए कैंटीन पर पहुंचा। जहां उसने देखा कि कमल किशोर का शव फर्श पर पड़ा हुआ है। कमल किशोर के शरीर पर एक दर्जन से ज्यादा चाकू से वार कर रखे थे। साथ ही उसके चेहरे पर सिलिंडर से वार किए हुए थे। वहीं, कैंटीन में चारों तरफ खून ही खून बिखरा हुआ था। इस दौरान भाई के शव को लहूलुहान देखकर हरिओम की चीख निकल गई।
उधर, शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने शक के आधार पर मौके से एक युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी पहुंचा दिया। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि एक युवक को शक के आधार पर पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
27 Jul 2023 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
