22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद पड़े जनऔषधी केंद्र जल्द किए जाएंगे चालू,CHC-PHC पर तैनात होंगे डॉक्टर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रगति के आंकड़ों को पोर्टल पर समय से अपलोड करें। उन्होंने कहा कि सीएचसी एवं पीएचसी सेंटर पर जल्द से जल्द करें डॉक्टरों की तैनाती की जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 18, 2022

बंद पड़े जनऔषधी केंद्र जल्द किए जाएंगे चालू,CHC-PHC पर तैनात होंगे डॉक्टर

स्वास्थ्य समिति की बैठक में भाग लेते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी

मेरठ विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रगति के आंकड़ों को पोर्टल पर समय से अंकित करें। जिससे कि प्रत्येक चिकित्सीय कार्य की समीक्षा ठीक ढ़ंग से की जा सके।

डीएम ने धीमी प्रगति वाली योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के टीकाकरण में आने वाली समस्याओं का संज्ञान लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन सीएचसी एवं पीएचसी सेंटर का निर्माण पूर्ण हो गया है, उन पर जल्द से जल्द डॉक्टरों की तैनाती की जाए। ऐसे जन औषधी केन्द्र जो क्रियाशील नहीं है उनको शीघ्र ही चालू किया जाए। जिन सीएचसी एवं पीएचसी पर स्टाफ की अधिकता है वहां से स्टाफ को अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर भेजा जाए।

यह भी पढ़ें : ये ब्रांडेड शराब सेहत पर पड़ सकती है भारी,खरीदने से पहले सावधान

बैठक में प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, कायाकल्प अवार्ड स्कीम, आशा पदों की संख्या, परिवार नियोजन, कोविड वैक्सीनेशन, ई-कवच पोर्टल पर डाटा फीडिंग, जन्मजात ह्दय रोग, आईपीडी, आयुष्मान भारत हैल्थ एकाउंट प्रोग्राम एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।