
इस क्षेत्र में अवैध शराब बनाने का बड़ा कारोबार, पुलिस को कार्रवार्इ में यह सब मिला
मेरठ। मेरठ जिले का खादर क्षेत्र जहां पर हमेशा अवैध शराब की भट्टियां दहकती रहती हैं। इस खादर क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति ऐसी हैं कि यहां पर पहुंचने में पुलिस को दो घंटे तक का समय लग जाता है। खादर में बनी शराब की सप्लाई मेरठ जिले के देहात और आसपास के जिलों में होती है। यहां पर कई बार पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन एक-दो दिन बाद फिर से शराब बनानी शुरू कर दी जाती है। परीक्षितगढ़ सीओ सदर देहात संजीव देशवाल के नेतृत्व में थाना पुलिस ने गंगा खादर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर एक दर्जन से अधिक गांव में दहक रही अवैध शराब की दर्जनों भट्ठियों को तोड़ दिया। इस दौरान शराब बनाने में प्रयोग की जाने वाली 18 सौ लीटर लहन को पुलिस ने मौके पर नष्ट कर दिया। पुलिस के छापे की जानकारी पहले ही लग जाने के कारण कोई भी भट्टी संचालक हत्थे नहीं चढ़ सका। शराब माफिया और शराब बनाने वाले पुलिस के आने से पहले ही गायब हो गए।
इन जगहों पर मारा छापा
सीओ सदर देहात ने थाना पुलिस को लेकर गंगा खादर क्षेत्र के ग्राम वीरनगर, कुंडा, मिर्जापुर, खरकाली आदि में छापा मारकर एक दर्जन अवैध शराब की भट्ठियों को तोड़ते हुए लगभग 18 सौ लीटर लाहन को नष्ट किया।
जहरीली शराब से हो चुके हैं हादसे
खादर में दहक रही शराब की भट्टियों की जहरीली शराब पीने से कई बार हादसे हो चुके हैं। जिनमें कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन इतना सब होने के बाद भी आबकारी विभाग इस क्षेत्र में अवैध शराब बनने पर रोक नहीं लगा पाया। लोगों का कहना है कि यह सब आबकारी विभाग की छत्रछाया में चलता है। विभाग को पता रहता है कि किस क्षेत्र मे अवैध शराब बनाई जा रही है। लेकिन वह चाहकर भी कार्रवाई नहीं करता।
Published on:
01 Jul 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
