1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 सुपर जोन और 65 सेक्टर में बांटा गया मेरठ, कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ पुलिस की तैयारी तेज

सावन माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ में पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आगामी 18 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले के लिए जिले को 22 सुपर जोन और 65 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Prateek Pandey

Jun 25, 2025

kanwar yatra

PC: IANS

मेरठ पुलिस ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले 12 गांवों और स्थानों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में चिह्नित किया गया है। मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने इन तैयारियों को लेकर बुधवार को पूरी जानकारी दी। एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। कांवड़ मेला कंट्रोल रूम भी पुलिस लाइन में स्थापित कर दिया गया है, जहां से यात्रा की निगरानी की जाएगी।

डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह और एसएसपी विपिन ताडा ने अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, रेलिंग, बैरिकेडिंग, विद्युत व्यवस्था, सड़क मरम्मत और शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही खंभों को पॉलिथीन से कवर करने और रूट डायवर्जन प्लान को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें: ‘मेरी पत्नी मेरे 35 टुकड़े कर देगी’, कहानी सुनाने वाला पति ही निकला असली दोषी! पत्नी ने बताई सौतन वाली बात

एसएसपी बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें शासन के आदेशों से अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मकसद है कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो।

यह भी पढ़ें: बागी विधायक 7 और एक्शन 3 पर, 4 विधायकों पर क्यों नरम पड़ गए अखिलेश?

उन्होंने कहा कि आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं। जो पुलिसकर्मी पहले कांवड़ यात्रा के दौरान तैनात रहे हैं, उनको चिह्नित किया जा रहा है। महत्वपूर्ण स्थलों की समीक्षा की जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार नागरिकों को उनके कर्तव्यों के बारे में बताया जा रहा है।

PC: IANS