1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: कांवड़ यात्रा से पहले गड्ढा मुक्त होगीं मेरठ मंडल के जिलों की सड़कें

Meerut News: आयुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में आज मंडल के सभी जनपदों की विकास कार्य संबंधी बैठक आयोजित हुई। जिसमें कांवड़ यात्रा से पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 17, 2023

Meerut News:  कांवड़ यात्रा से पहले गड्ढा मुक्त होगीं मेरठ मंडल के जिलों की सड़कें

मंडलीय समीक्षा बैठक लेतीं मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे।

Meerut News: आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में शासनादेश एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा आयुक्त ने की।

उन्होंने कहा कि समस्त मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निर्माणाधीन योजना एवं लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओं में और अधिक प्रगति लाए जाने हेतु प्लानिंग के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर मंडल एवं जनपद की रैकिंग में और अधिक सुधार हो सके।

आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गर्भवती महिलाओ की जांच, आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड, नवजात वैक्सीनेशन, पीपीपी परियोजना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव की स्थिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (वित्तीय प्रगति), जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण तथा मां-नवजात ट्रैकिंग ऐप आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए योजनाओं में और सुधार लाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

पशुपालन विभाग के अंतर्गत निराश्रित गौवंश के संरक्षण एवं भरण-पोषण की समीक्षा करते हुए सहभागिता योजना के अंतर्गत आमजन को सौंपे गए पशुओं का सत्यापन कराने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के संबंध में जारी शासनादेश पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

आयुक्त द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प, शिक्षा का अधिकार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा नवीन स्कूल आदि की समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

यह भी पढ़ें: Noida News: बाइक बोट घोटाले में फंसे निवेशकों को डूबी रकम मिलेगी वापस

उन्होंने कहा कि आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत सड़कों को गड्डा मुक्त करते हुए अन्य तैयारियों को पूरा किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर ली जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, सीडीओ मेरठ शशांक चौधरी, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, सभी जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।