
Meerut News: साहब पत्नी कराती है घर की सफाई! मना करने पर झाड़ू से करती है पिटाई
परिवार परामर्श केंद्र में आए दिन नए केस आते रहते हैं। सभी केस कुछ ना कुछ अजीब तरह के होते हैं। परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसमें एक पति ने अपने पत्नी से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है।
पति का आरोप है कि उसकी पत्नी घर की सफाई कराती है। खुद मोबाइल और टीवी देखने में लगी रहती है। पीड़ित ने कहा कि वह घर की सफाई के बाद खाना भी बनाता है। युवक ने अपने दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसकी शादी को हुए मात्र छह महीने ही हुए है।
शादी के बाद से ही पत्नी लड़ाई-झगड़े पर उतारू रहती है। उससे घर की सफाई कराती है। जब उसने काम करने से मना किया तो पत्नी ने मारपीट की और मायके जाकर रहने लगी।
पीड़ित युवक ने कहा कि जब वो पत्नी को किसी तरह से मनाकर घर लाया तो फिर से उसने मारपीट और तकरार शुरु कर दी है। युवक ने कहा कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। उसको डयूटी भी जाना होता है। घर में सफाई और खाना बनाने में उसका समय लगता है। जिस कारण वो समय से अपनी डयूटी पर भी नहीं जा पाता है।
जिसके चलते आफिस में भी उसकी डांट पड़ती है। युवक ने पुलिस और परिवार परामर्श केंद्र से समस्या का हल करने की गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि वह अपनी डयूटी करें या घर की सफाई और खाना बनाए।
Published on:
01 Apr 2023 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
