28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांचवीं पास गांजा तस्कर ऐसे बना लखपति कि एसटीएफ अधिकारी जानकार हुए हैरान

STF caught drug smugglers एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने मेरठ के पांच ड्रग तस्कर सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब डेढ करोड रुपये का गांजा बरामद हुआ है। इसकी जानकारी मेरठ पुलिस को होने के बाद पुलिस ने भी मेरठ में इसकी जांच शुरू कर दी है। ये लोग तेलंगाना और ओडिशा से गांजा लाकर एनसीआर और वेस्टयूपी के जिलों में सप्लाई करते थे। इसमें एक कक्षा पांच पास भी है। जो कि गांजे की तस्करी से लखपति बन गया।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 06, 2022

पांचवीं पास ड्रग तस्कर ऐसे बना लखपति कि एसटीएफ अधिकारी जानकार हुए हैरान

पांचवीं पास ड्रग तस्कर ऐसे बना लखपति कि एसटीएफ अधिकारी जानकार हुए हैरान

STF caught drug smugglers नोएडा एसटीएफ यूनिट ने मेरठ के पांच तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। ये लोग अंतरराज्यीय गिरोह के साथ मिलकर काम करते थे। एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से दो कारों में भरी 5.64 क्विंटल गांजे की खेप बरामद की है। इनके पास से छह मोबाइल भी बरामद हुए हैं। बरामद गांजे की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई गई है। सभी तेलंगाना, ओडिशा, आंध प्रदेश से कार में गांजा लाकर एनसीआर-वेस्ट यूपी के कई शहरों में बिक्री करते हैं।

आरोपियों की पहचान इरशाद, फिरोज, सलमान, आरिफ, दिव्यांश कुमार हैं। जबकि इनके साथ ही मुजफ्फरनगर के शाहिद, बागपत के अफजाल अब्बासी, राजस्थान निवासी तेजपाल को बाद में गिरफ्तार किया गया। तेजपाल फिलहाल आंध्र प्रदेश में फ्लैट लेकर रहता है और वहीं तस्करों के संपर्क में है। इनमें से एक तस्कर मेरठ निवासी इरशाद कक्षा पांच पास है। इरशाद आज इसी गांजे की तस्करी कर लखपति बन गया है। जबकि वह पूर्व में खराब एलईडी बल्ब ठीक कराकर 100 रुपये में चार बेचने का काम करता था।

यह भी पढ़े : बाडी वार्न कैमरे से लैस होंगे मेरठ ट्रैफिक पुलिसकर्मी,हर घटना होगी रिकार्ड

मुजफ्फरनगर निवासी सलीम उसका रिश्तेदार है जो पहले से ही गांजा तस्करी करता है। सलीम के संपर्क में आकर इरशाद भी गांजा तस्कर बन गया। सलीम ने अपने साथी अमान निवासी मेरठ और विकास त्यागी के साथ इरशाद को गांजा तस्करी में लगा दिया। पकड़े गए आरोपियों में शाहिद के खिलाफ मुजफ्फरनगर में डकैती और हत्या की कोशिश का भी केस दर्ज है। आरोपियों ने अपनी कारों में खिड़कियों के पास डिग्गियां बनाईं हुईं हैं।