3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut Fire Video: मेरठ के सरधना थाने में भीषण आग, मालखाना जलकर राख, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान

Meerut Fire: मेरठ जिले के थाना सरधना में आज भीषण आग लग गई। सरधना थाना में लगी आग में पूरा मालखाना जलकर राख हो गया है। वहीं थाना परिसर में खड़े सैकड़ों वाहन भी जल गए हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 22, 2023

Meerut Fire: मेरठ के सरधना थाने में भीषण आग, मालखाना जलकर राख, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान

Meerut Fire: मेरठ के सरधना थाने में भीषण आग, मालखाना जलकर राख, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान

Meerut Fire: मेरठ के सरधना में आज शनिवार देर शाम थाने में भीषण आग लग गई। सरधना थाना में लगी आग में मालखाना पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। आग ने पूरे सरधना थाना को अपनी चपेट में ले लिया। सरधना थाना में आग से थाना परिसर में खड़े सैकड़ों वाहन भी जलकर राख हो गए हैं। सरधना थाना में आग से पूरा थाना चपेट में आ गया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। सरधना थाना धूं—धूकर जलता रहा और पुलिसकर्मी दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे। सरधना थाने में आग लगने के करीब 30 मिनट बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तब तक पूरा मालखाना जलकर राख हो गया।

सरधना थाने में लगी आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर एसपी देहात और एसएसपी मौजूद है। आग के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि मालखाने में लाखों रुपए के पटाखे रखे हुए थे। जिसमें किसी अज्ञात कारणों से आग लगी। जिसके बार आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे सरधना थाने में भगदड़ मच गई। सरधना थाना पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई। आग की चपेट में थाना परिसर में खड़े वाहन आ गए। जिससे कई वाहनों में तेज धमाके हुए। आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकलकर आ गए।


यह भी पढ़ें : Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए 20 हजार एडमिट कार्ड जारी, 13 जिलों के अभ्यार्थियों की 8 अगस्त से होगी भर्ती

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां करीब आधा घंटा देरी से पहुंची। आग ने पूरा थाना परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं है। जिस तरीके से आग लगी है उससे आशंका जताई जा रही है कि थाने में रखा रिकॉर्ड पूरी तरह से जलकर राख हो गए है। बताया जा रहा है थाने के मालखाने में आग के बाद जोरदार पटाखों की आवाजें आ रही हैं। मालखाने में लाखों रुपए के पटाखे रखे हुए थे। सरधना थाने में आग को लेकर तरह—तरह की चर्चाएं हो रही है।