30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेक्स रैकेट मामला: देवरिया कैसे पहुंची मेरठ की युवती, पुलिस भी है हैरान

खबर की मुख्य बातें- -सोमवार को देवरिया में तीन होटलों पर छापेमारी में महिला व पुरुष संदिग्ध अवस्था में पकड़ी गईं -इनमें से एक युवती मेरठ जिले की रहने वाली है -ये यहां कैसे आई, इसके बारे में पुलिस के पास भी कोई जानकारी नहीं है

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jun 20, 2019

pic

सैक्स रैकेट का खुलासा: देवरिया कैसे पहुंची मेरठ की युवती, पुलिस भी हैरान

मेरठ। हाइकोर्ट के निर्देशानुसार मेरठ के कबाड़ी बाजार में रेडलाइट एरिया को पुलिस-प्रशसान द्वारा सील कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इन कोठों पर काम करने वाली सैक्स वर्कर दिल्ली के रेड लाइट एरिया में शिफ्ट हो गई हैं। वहीं हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ था कि कई सेक्स वर्कर मेरठ के ही पॉश इलाके में अभी भी जिस्मफिरोशी का गोरख धंधा चला रही हैं।

यह भी पढ़ें : Video दिखाकर आठ साल की मासूम से पड़ोसी ने की शर्मनाक हरकत

देवरिया में मिली मेरठ की महिला

इस सबके बीच सोमवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में स्टेशन रोड के तीन होटलों पर हुई छापेमारी में संदिग्ध अवस्था में पकड़ी गई महिलाओं में से एक के तार मेरठ से जुड़ रहे हैं। दरअसल, यहां पकड़ी गईं 29 महिलाओं व युवतियों में एक युवती मेरठ जिले की रहने वाली है। ये यहां कैसे आई, इसके बारे में पुलिस के पास भी कोई जानकारी नहीं है।

देवरिया पुलिस ने छापेमारी कर तीन होटलों से दर्जनों महिला व पुरुषों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया। इनमें से पांच महिलाओं, पांच पुरुषों और होटल के चार कर्मचारियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का केस दर्ज किया गया है।

मेरठ से जुटाई जा रही युवती की जानकारी

पुलिस ने 10 महिलाओं-पुरुषों को मुचलके पर छोड़ दिया, जबकि तीनों होटलों के चार कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया। वहीं यहां पकड़ी गई मेरठ की युवती के बारे में पुलिस जांच कर रही है कि वह देवरिया कैसे पहुंची और यहां किससे उसे लिंक हैं। इस बाबत देवरिया एएसपी शिष्यपाल का कहना है कि इस युवती के बारे में मेरठ से जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : सेल्फी के दीवाने युवा मौत की ओर बढ़ा रहे कदम, वीडियो देख कर रह जाएंगे दंग

मेरठ में सील हुए 57 कोठे

बता दें कि हाई कोर्ट में दी गई मेरठ रेड लाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर 400सैक्स वर्कर थींं, जिनके 75 कोठे कबाड़ी बाजार में बताए गए थे। पुलिस ने पर इनमें से 57 कोठों पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिए हैं।

Story Loader