9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 माह पहले दो हिस्‍सों में बंट गया था शरीर, मां को आई लव यू बोलकर छोड़ दी थी दुनिया, अब फिर वापस लौटी ‘कनक’

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में करीब 17 माह पहले एक ऐसा हादसा हुअा था, जिसे याद कर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Oct 30, 2018

Meerut News

17 माह पहले दो हिस्‍सों में बंट गया था शरीर, मां को आई लव यू बोलकर छोड़ दी थी दुनिया, अब फिर वापस लौटी 'कनक'

मेरठ। उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में करीब 17 माह पहले एक ऐसा हादसा हुअा था, जिसे याद कर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है। उस हादसे में 14 साल की किशाेरी की दर्दनाक मौत हो गई थी। लड़की का शरीर दो हिस्‍सों में बंट गया था और वह पास बैठी अपनी मां से उसे बचाने की गुहार लगा रही थी। आज वह बेटी फिर वापस आ गई है।

यह भी पढ़ें:UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता समेत 63 गिरफ्तार

शास्‍त्री नगर में एल ब्लॉक चौकी के पास हुआ था हादसा

दरअसल, करीब 17 माह पहले शास्‍त्री नगर में एल ब्लॉक चौकी के पास एक हादसा हुआ था। इसमें सुभाष चंद की बेटी कनक की मौत हो गई थी। शास्त्रीनगर निवासी सुभाष चंद की 14 साल की बेटी कनक एमपीजीएस में कक्षा 10 में पढ़ती थी। 24 मई 2017 को वह अपने दादा जगदीश प्रसाद के साथ ट्यूशन जा रही थी। दोनों स्‍कूटी पर थे। पीवीएस रोड पर अचानक आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्‍कूटी को टक्‍कर मार दी। ट्रक ने कनक और उसके दादा को रौंद दिया था। इससे कनक का शरीर दो हिस्‍सों में बंट गया था। सूचना मिलते ही कनक की मां राजेश वहां पहुंच गईं। उन्‍होंने कनक का सिर अपनी गोद में रख लिया था। इस बीच कनक ने अपनी मां से खुद को बचाने की गुहार लगाई थी लेकिन वह कुछ नहीं कर सकी। कुछ मिनट तक वह अपनी मां की गोद में तड़पती रही थी। इसके बाद उसने अपनी मां को आई लव यू बोलकर दम तोड़ दिया था। वहीं, उसके दादा की आठ दिन बाद अस्‍पताल में मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: पुलिस गई पकड़ने तो भागने लगे बदमाश, लेकिन दौड़ कर इस तरह पकड़ा

बेटी को दिया जन्‍म

रविवार को एक निजी अस्‍पताल में कनक की मां राजेश ने एक बेटी को जन्‍म दिया है। कनक के पिता सुभाष का कहना है क‍ि उन्‍होंने अपनी बेटी को दोबारा पाने का फैसला किया का। उनकी बेटी कनक वापस लौट आई है। उन्‍होंने इसका नाम ओमशक्ति रखा है। वह बेटी काे वापस पाने के लिए माता वैष्णो देवी के दरबार में मन्‍नत मांगने भी गए थे। वहीं, कनक की मां राजेश ने कहा, बेटी कनक मेरे सपने में आकर मेरे आंसू पोंछती थी और कहती थी मैं आ रही हूं। कई बार सुभाष को भी बेटी सपने में दिखाई दी।

देखें वीडियो:पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एंकाउंटर में गोली लगाने से एक बदमाश घायल