30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider Love Story: Seema Haider वापस जाएगी पाकिस्तान? मिलेगी भारत की नागरिकता या सजा; क्या कहते हैं कानून के जानकार

Seema and Sachin Love Story: सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी इन दिनों भारत और पाकिस्तान में सुर्खियों में बनी हुई है। प्रेमी युगल के बारे में जानने के लिए दोनों देशों के नागरिक उत्सुक है।

3 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 18, 2023

Seema Haider Love Story: Seema Haider वापस जाएगी पाकिस्तान? मिलेगी भारत की नागरिकता या सजा; क्या कहते हैं कानून के जानकार

Seema Haider Love Story

Seema Haider and Sachin Love Story: यूपी एटीएस Seema Haider और सचिन से पूछताछ कर रही है। देश की खुफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि Seema Haider कहीं पाकिस्तान जासूस बनकर तो भारत नहीं आई है। बताया जाता है कि Seema Haider के पिता और भाई पाकिस्तानी सेना में हैं। देश की खुफिया एजेंसियों ने Seema Haider के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के बाद एटीएस को उपलब्ध कराई। जिसके बाद यूपी एटीएस Seema Haider और सचिन से पूछताछ कर रही है। लेकिन वहीं इस पूरे मामले में कानून के जानकारों की राय ही कुछ अलग है। मेरठ के कानूनी जानकार इस बारे में अपनी अलग ही राय रखते हैं। Seema Haider और सचिन मीणा की प्रेम कहानी भारत के साथ पाकिस्तान में सुर्खियों में है। Seema Haider और सचिन की प्रेम कहानी ऑनलाइन गेम पबजी से शुरू हुई। जिसके बाद सचिन के प्रेम में बंधी Seema Haider ने सारी सीमाएं तोड़ दी और वह सरहद की सीमा लांघकर भारत में अपने प्रेमी सचिन के पास पहुंच गई है।

Seema Haider ऑनलाइन गेम पबजी के अपने प्रेमी सचिन के प्यार में इतनी दीवानी हुई कि उसने अवैध रूप से तीन देशों की सरहद को पार कर दिया। वह अपने चार बच्चों के साथ भारत में अपने प्रेमी के पास चली आई। जहां Seema Haider ने अपने प्रेमी सचिन के साथ हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया। मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस की जांच अब यूपी एटीएस को सौंपी गई है।

यूपी ATS की हिरासत खुफिया एजेंसियों की रडार पर Seema Haider
17 जुलाई को Seema Haider और कथित पति सचिन को यूपी एटीएस ने हिरासत में लेकर काफी लंबे समय तक पूछताछ की। एटीएस ने सीमा के आईकार्ड हाईकमीशन को भेज दिए हैं। बताया जा रहा है क‍ि आईबी को इनपुट मिला क‍ि सीमा के पिता पाकिस्‍तानी सेना में सूबेदार हैं। इसके तहत अब Seema Haider पर ISI एजेंट होने का शक बढ़ा है। इसी के साथ आज 18 जुलाई को पूछताछ की जा रही है।

इस पूरे केस में कानून के जानकारों की राय
इस मुद्दे मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री संजय शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि इस पूरे मामले में जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि सबसे पहला सवाल है कि तीन देशों की सीमा पार करके एक महिला Seema Haider अपने चार बच्चों के साथ भारत कैसे पहुंच गई। इससे सीमा की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में अंतर्राष्ट्रीय जासूसी का एंगल हो सकता है? Seema Haider के खिलाफ जांच की बात की जा रही है। साथ ही उसके प्रेमी सचिन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। क्या सचिन के खिलाफ एक्शन हो सकता है?

संजय शर्मा का कहना है कि देश के संविधान के अनुसार, जो व्यक्ति हमारे देश में आकर रहना चाहता है। साथ ही संविधान को मानता है, उसकी अभिव्यक्ति की सुरक्षा करना देश का कर्तव्य और दायित्व बनता है। देश गणतांत्रिक देश है। जिसके तहत संविधान को मानने वाले लोगों को सरकार भारत की नागरिकता प्रदान कर सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में अंतर्राष्ट्रीय जासूसी का एंगल हो सकता है। यदि कोई गलत नियत से भारत में प्रवेश करता है तो उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जा सकता है। साथ ही उसे सजा का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें : Weather Report: मौसम ने तोड़े सारे रिकार्ड, औसत तापमान 17.01 डिग्री पर पहुंचा, वैज्ञानी बोले ये मौत की सजा

उन्होंने कहा कि Seema Haider और उसके बच्चों को इतनी जल्दी भारतीय नागरिकता मिलने में संदेह है। Seema Haider ने अवैध तरीके से अंतराष्ट्रीय सीमा को पार किया है। इसलिए Seema Haider की पूरी जांच पड़ताल के बाद देश की खुफिया एजेंसी निर्णय लेंगी कि इस पर क्या किया जाए।