scriptLok Sabha Result: यूपी के इस पूर्व मुख्‍यमंत्री के बेटे की करारी हार, जब्‍त हो सकती है जमानत | Meerut Lok Sabha Election 2019 Congress Candidate Result | Patrika News

Lok Sabha Result: यूपी के इस पूर्व मुख्‍यमंत्री के बेटे की करारी हार, जब्‍त हो सकती है जमानत

locationमेरठPublished: May 23, 2019 05:23:30 pm

Submitted by:

sharad asthana

मेरठ से कांग्रेस ने हरेंद्र अग्रवाल को दिया था टिकट
पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबू बनारसी दास के बेटे हैं हरेंद्र
28 फरवरी 1979 से 17 फरवरी 1980 तक रहे थे सीएम

harendra agrawal

Lok Sabha Result: यूपी के इस पूर्व मुख्‍यमंत्री के बेटे की करारी हार तय, जब्‍त हो सकती है जमानत

मेरठ। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2019 के लिए ईवीएम से रिजल्‍ट सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे कई दिग्‍गजों की भी हार तय दिखने लगी हैं। इनमें उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबू बनारसी दास के बेटे भी शामिल हैं। उनके बेटे की तो इस चुनाव में जमानत तक जब्‍त हो सकती है।
पहले ओपी शर्मा को दिया था टिकट

मेरठ से कांग्रेस ने हरेंद्र अग्रवाल को टिकट दिया था। हरेंद्र अग्रवाल बाबू बनारसी दास के बेटे हैं। बाबू बनारसी दास 28 फरवरी 1979 से 17 फरवरी 1980 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे। बुलंदशहर जिले में जन्‍मे बाबू बनारसी दास स्‍वतंत्रता सेनानी भी रह चुके हैं। उनके बेटे हरेंद्र अग्रवाल मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं। काफी लंगबे समय से वह मेरठ में रह रहे हैं। कांग्रेस ने मेरठ से पहले डॉ. ओपी शर्मा काे टिकट दिया था लेकिन बाद पार्टी ने हरेंद्र अग्रवाल को मौका दिया था। इसके बाद माना जा रहा था कांग्रेस ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। क्‍योंकि भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल भी वैश्‍य हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि हरेंद्र अग्रवाल भाजपा के वोट काटेंगे लेकिन रिजल्‍ट में ऐसा हो न सका।
यह है स्थिति

मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जीत हासिल कर ली है। उन्‍होंने गठबंधन के उम्‍मीदवार हाजी याकूब कुरैशी को शिकस्‍त दी है। अगर बात हरेंद्र अग्रवाल की करें तो उन्‍हें काफी कम वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्‍मीदवार हरेंद्र अग्रवाल की जमानत जब्‍त हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो