22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: सौरभ हत्याकांड में कई चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस अब साहिल और मुस्कान को लेकर शिमला जाएगी, दोनों ने शिमला में मनाई थी होली

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। एक के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है। पति की निर्मम हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला मनाली और कसौल में होली मनाने के लिए गए थे। पुलिस अब दोनों को लेकर शिमला जाएगी।

3 min read
Google source verification

मेरठ

image

Mahendra Tiwari

Mar 21, 2025

Meerut Saurabh Murder Case

आरोपी मुस्कान और साहिल

Meerut Saurabh Murder Case: हत्यारिन पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी ने मिलकर सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी थी। शव के कई टुकड़े किए थे। इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को ड्रम में भरकर बालू और सीमेंट से सील कर दिया था। इसके बाद मेरठ से टैक्सी बुक करा कर 15 दिनों के लिए शिमला, मनाली और कसौल गए। वहां पर दोनों ने होली मनाई। पुलिस दोनों आरोपियों और टैक्सी चालक को लेकर जल्द उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जाएगी। जहां-जहां साहिल और मुस्कान रुके थे। वहां जांच और लोगों से पूछताछ करेगी।

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ में सौरभ हत्याकांड के अब एक के बाद एक खुलासा हो रहा है। पुलिस की जांच में पता चला है कि मुस्कान के मां की बहुत पहले मौत हो चुकी थी। इसके बाद मुस्कान के पिता ने उसकी मौसी से दूसरी शादी कर ली। मुस्कान को जो थाने पर लेकर गई थी और फांसी देने की मांग कर रही थी। वह मुस्कान की सौतेली मां है। यही हाल साहिल का भी है। पुलिस की जांच में पता चला है कि साहिल के मां की मौत 16 वर्ष पहले हो चुकी थी। सौतेली मां से साहिल की नहीं पटती है। जिससे वह अपनी नानी के घर रहता था। जबकि साहिल की सौतेली मां नोएडा में रहती है।

पति सौरभ की बेरहमी से हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल ने शिमला में खेली होली

मुस्कान ने अपने पति सौरभ के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद साहिल ने 15 दिनों के लिए मेरठ से टैक्सी बुक कराई थी। इसके बाद दोनों शिमला मनाली और कसौल गए थे। पुलिस अब इन दोनों और टैक्सी चालक को लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जहां पर दोनों रुके थे। वहां पर ले जाकर जांच करेगी और लोगों से पूछताछ करेगी। पुलिस की जांच में मुस्कान और साहिल के कुछ वीडियो हाथ लगे हैं। जिसमें ये एक दूसरे को रंग लगाते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो शिमला का बताया जा रहा है। फिलहाल मुस्कान के पिता और उसकी सौतेली मां ने बेटी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

मुस्कान ने किसी बुजुर्ग को पिता बनाकर स्टोर से नींद की दवा खरीदी थी


पति की हत्या करने के लिए मुस्कान और साहिल दोनों पूरी प्लानिंग कर चुके थे। जिसके लिए मुस्कान ने किसी बुजुर्ग को अपना पिता बनाकर उससे नींद की दवा खरीदवाई थी। पुलिस अब मुस्कान ने जहां से चाकू ड्रम और दवा खरीदी थी। उन दुकानदारों से भी पूछताछ की है। मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि मुस्कान एक बुजुर्ग को लेकर मेडिकल स्टोर पर नींद की दवा खरीदने आई थी। उसने बुजुर्ग को अपना पिता बताया। मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि उसने डॉक्टर के पर्चे पर दवा दी थी। अब उस बुजुर्ग की भी तलाश पुलिस कर रही है। जिसने मुस्कान का पिता बनकर नींद की दवा खरीदी थी।

पति मुस्कान और साहिल के अवैध संबंध को जानता था

पुलिस के अनुसार मुस्कान और साहिल के वर्ष 2021 से अवैध संबंध थे मकान मालिक ने मुस्कान और साहिल को आपत्तिजनक हालत में देखा था। तभी उसने मुस्कान के पति सौरभ को इसकी जानकारी दी थी। मुस्कान और साहिल स्नैपचैट पर बात भी किया करते थे। इसके बाद उन्होंने स्नैपचैट से अपनी चैटिंग को डिलीट कर दिया था। पुलिस ने दोनों की मोबाइल को डाटा रिकवर करने के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है।

मुस्कान और साहिल ने पति-पत्नी बताकर शिमला में रूम लिया था

एसपी सिटी ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया कि मेरठ के शिव टूर एंड ट्रेवल्स से मुस्कान और साहिल ने ऑनलाइन कैब बुक की थी। जिसके लिए 54000 भुगतान दिया था। अजब सिंह नाम का ड्राइवर कैब को लेकर गया था। इसके बाद दोनों शिमला से मनाली फिर कसोल होते हुए मेरठ लौट कर आए थे।

यह भी पढ़ें:Meerut Murder: सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा, पति के सिर को काटकर कहां ले गई हत्यारिन पत्नी? पढ़ें सनसनीखेज वारदात का नया अपडेट

पति के ही पैसों से मुस्कान ने शिमला मनाली में किया मौज मस्ती

पुलिस की जांच में पता चला है कि सौरभ के खाते में 6 लाख थे। उसे इस बात का डर था कि कहीं वह ऑनलाइन ठगी का शिकार ना हो जाए। जिसमें कुछ पैसा उसने अपने परिजनों को दे दिया था। जबकि एक लाख पत्नी को दिया था। यही पैसे लेकर मुस्कान मनाली गई थी। जब रुपए खत्म हो गए, तब दोनों मेरठ आ गए।