9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस शहर की मेयर ने कहा- भाजपा के कहने पर उनका पद छुड़वाने को पुलिस आैर प्रशासन दबाव डाल रहे

मेरठ में हुए बवाल के आरोपी बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा की मेयर पत्नी सुनीता वर्मा ने लगाया आरोप

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। दो अप्रैल को दलितों के भारत बंद के दौरान मेरठ में हुए बवाल के बाद बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा को जेल भेजने के बाद उनकी मेयर पत्नी सुनीता वर्मा ने पुलिस प्रशासन पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के दबाव में प्रशासनिक आैर पुलिस अफसर लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं आैर उनके पति व उन पर झूठे आरोप लगाकर यह दबाव बनाने का प्रयाय किया जा रहा है कि वह अपना मेयर पद छोड़ दें। उन्होंने कहा कि एसएसपी कह रही है कि दो अप्रैल से एक दिन पहले उनके पति योगेश वर्मा कर्इ गांवों में जाकर सभा की आैर दो अप्रैल को बवाल के लिए उकसाया। ये सारी बातें गलत हैं आैर पुलिस व प्रशासन को एेसा लगता है तो वह आॅडियो, वीडियो समेत कोर्इ भी सबूत प्रस्तुत करें। मेयर सुनीता वर्मा ने कहा कि एक अप्रैल को योगेश वर्मा गांव सौदत्त में एक मुस्लिम बेटी की शादी में शामिल होने गए थे।

यह भी पढ़ेंः भाजपा विधायक संगीत सोम ने 53 लाख हड़पने के आरोपों पर कहा- इस परिवार से मेरा कोर्इ संबंध नहीं

भाजपा के दबाव में हो रहा काम

पल्लवपुरम स्थित अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस में बसपा मेयर सुनीता वर्मा ने कहा कि दो अप्रैल से लेकर अब तक पुलिस आैर प्रशासन ने जो किया है वह भाजपा के दबाव में। कभी गाड़ी को लेकर तो कभी गनर के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है। पुलिस-प्रशासन ने उनकी चार गाड़ियां सीज कर रखी हैं। मेयर का प्रोटोकाॅल का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि दो अप्रैल के बवाल में पुलिस-प्रशासन के पास कोर्इ आॅडियो, वीडियो व अन्य कोर्इ सबूत है, तो सार्वजनिक करें।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में उपद्रव से पहले बसपा के पूर्व विधायक की लोकेशन आैर काॅल डिटेल से अफसरों के उड़े होश!