11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायके से ससुराल लौट रही विवाहिता का अपहरण, ग्रामीणों ने दिया यह अल्टीमेटम

मेरठ के किला परीक्षितगढ़ का मामला, कार में सवार चार बदमाशों ने किया था अपहरण, पंचायत में लिया गया निर्णय

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ के किला परीक्षितगढ़ में आठ अप्रैल कोअपने मायके एतमादपुर से ससुराल आ रही विवााहिता का कार में सवार चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। पुलिस इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं लगा पायी है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने एतमादपुर में संस्कृत इंटर कालेज में पंचायत आयोजित की आैर पुलिस को अल्टीमेटम दे दिया। पंचायत में फैसला लिया गया कि यदि 16 अप्रैल तक विवाहिता की बरामदगी पुलिस नहीं करती है, तो महापंचायत की जाएगी। फिर आगे क्या करना है, इसका निर्णय लिया जाएगा। पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग मानकर पल्ला झल्ला झाड़ रही है, जबकि एेसा नहीं है। ग्रामीणों की हुंकार से पुलिस के हाथ-पैर फूल गए आैर उसने मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा विधायक संगीत सोम पर इस बुजुर्ग महिला ने 53 लाख रुपये हड़पने का लगाया आरोप, कहा- अब योगी से ही मिलूंगी

आठ अप्रैल को हुआ था अपहरण

आठ अप्रैल को मायके से ससुराल वापस लौट रही एतमादपुर निवासी नवविवाहिता का कार सवार चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। उसके परिजनों ने कुख्यात शहजाद सहित चार को नामजद करते हुए अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के तीन बाद भी युवती की बरामदगी नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को एतमादपुर के संस्कृत इंटर कालेज में पंचायत की। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताकर अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 16 तारीख तक विवाहिता की बरामदगी नहीं की गर्इ तो गांव में महापंचायत करते हुए आगे बड़ा फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः जंगल में बदमाश कर रहे थे गोकशी, मुठभेड़ के बाद एक एेसे काबू हुआ

मुख्य आरोपी के भार्इ समेत दो पकड़े

तीन दिन से जो पुलिस प्रेम प्रसंग बताकर मामले से पल्ला झाड़ रही थी, पंचायत में अल्टीमेटम सुनकर हरकत में आयी आैर मुख्य आरोपी के भार्इ बाबू आैर उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि शहजाद व उसका साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। विवाहिता का भी कोर्इ सुराग नहीं लगा है। पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ेंः बेटा होने की मुराद पूरा होने के बाद गए थे वैष्णो देवी, शामली हादसे में वह भी नहीं रहा