
मेरठ में सांप्रदायिक बवाल, भाजपा सांसद प्रतिनिधि पर हमला, पथराव—कांच की बोतलें फेंकी
Meerut News: मेरठ में गुरुवार की शाम दो समुदायों में सांप्रदायिक बवाल हो गया। दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव किया और वाहनों में तोड़फोड़ का प्रयास किया। बताया जाता है कि छतों से कांच की बोतलें भी फेंकी गई। भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के प्रतिनिधि पर हमला कर उनकों मारपीट कर घायल का दिया। थाने में भी दोनों पक्षों के बीच हंगामा हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामला मेरठ के थाना देहलीगेट क्षेत्र का है। जहां शिव चौक के पास स्कूटी टकराने को लेकर भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के प्रतिनिधि और कोयला कारोबारी ब्रह्मपुरी निवासी संजीव माहेश्वरी पर समुदाय विशेष के लोगों हमला कर दिया। हमले में भाजपा सांसद प्रतिनिधि को गंभीर चोंटे आई हैं। भाजपा सांसद प्रतिनिधि पर हमले की जानकारी होते ही भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। इस दौरान दोनों समुदाय के लोग मौके पर जुट गए। बताया जाता है कि समुदाय विशेष की ओर पथराव शुरू हो गया और कांच की बोतलें भी फेंकी गईं हैं। सांप्रदायिक बवाल की सूचना पर कई थानों की पुलिस के साथ कई सीओ और आलाधिककारी मौके पर पहुंचे। मामले को शांत करने की कोशिश की गई। इस दौरान एक आरोपी पुलिस से हाथ छुड़ाकर भाग निकला। इसके बाद भाजपा नेताओं ने थाने में हंगामा किया। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही मामला शांत हुआ।
ब्रह्मपुरी निवासी संजीव माहेश्वरी अपनी पोती को जैन नगर में कोचिंग सेंटर में छोड़कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। वह जब शिव चौक के पास पहुंचे तो उनकी स्कूटी की टक्कर इनाम, शाहजेब, बिलाल निवासी पत्ता मोहल्ला के ठेले से हो गई। आरोप है कि इनाम और शाहजेब ने भाजपा सांसद प्रतिनिधि की जमकर पिटाई कर दी पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने स्कूटी में तोड़फोड़ की। इस दौरान भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा, भाजपा पार्षद राजीव गुप्ता काले, राकेश गौड़ पहुंच गए।
उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। इतने में ही पथराव कांच की बोतलें चल गईं। इसी दौरान इनाम को पुलिस के सामने से पथराव कर रही भीड़ छुड़ाकर ले गई। पुलिस ने आरोपी शाहजेब पकड़ लिया। इनाम और बिलाल फरार हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
मामले सांसद प्रतिनिधि ने खुद अपनी ओर से केस दर्ज कराने से मना कर दिया। इसके बाद चौकी प्रभारी आदेश की ओर से केस दर्ज किया गया। भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा ने कहा कि कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं, सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है।
Published on:
11 Aug 2023 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
