8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Meerut News: मेरठ के फर्नीचर कारोबारी ने ब्रिटेन की महिला से की सात लाख की ठगी, दो पर मुकदमा

Meerut News: ब्रिटेन की महिला से फर्नीचर के नाम पर मेरठ के फर्नीचर कारोबारी ने 7 लाख रुपए की ठगी की है। ब्रिटेन की महिला की शिकायत पर फर्नीचर मालिक सहित दो पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 25, 2023

Meerut News: मेरठ के फर्नीचर कारोबारी ने ब्रिटेन की महिला से की सात लाख की ठगी, दो पर मुकदमा

मेरठ के फर्नीचर कारोबारी ने ब्रिटेन की महिला से की सात लाख की ठगी

Meerut News: मेरठ के थाना परतापुर अंतगर्त एक हैंडीक्राफ्ट कंपनी के मालिक ने ब्रिटेन की रहने वाली महिला से फर्नीचर ऑर्डर के नाम पर सात लाख रुपए की ठगी की है। ठगी का आरोप रिठानी स्थित श्रवण हैंडीक्राफ्ट कंपनी मालिक और उसके मैनेजर है। थाना परतापुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ब्रिटेन महिला नीला वाघजी ने ई-मेल के माध्यम से भेजी तहरीर में बताया कि वह ब्रिटेन में फर्नीचर की प्रदर्शनी लगाती है। फरवरी 2021 में रिठानी की श्रवण हैंडीक्राफ्ट कंपनी को फर्नीचर बनाने का ऑर्डर दिया था। इसके लिए कंपनी के मालिक आशीष गुप्ता और मैनेजर कपिल से बातचीत भी हुई थी। जिसके बाद एडवांस के नाम पर करीब सात लाख रुपए का भुगतान कर दिया।

दिसंबर 2021 में फर्नीचर डिलीवरी होनी थी। लेकिन डिलीवरी नहीं मिली। कंपनी मालिक ने बताया कि कोरोना के कारण फर्नीचर तैयार नहीं हुआ है। पूरा ऑर्डर तैयार कराने के लिए पहले फरवरी 2022 और फिर अप्रैल तक का समय लिया गया। फिर उसके बाद भी फर्नीचर नहीं मिला।

यह भी पढ़ें : Bulandshahr News: पड़ोसन से हुई आंखे चार, शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचा प्रेमी, प्रेमिका के घर वालों ने काटा गुप्तांग

सितंबर 2022 में ब्रिटेन में प्रदर्शनी लगाने के लिए महिला ने वेयर हाउस बुक कर लिया था। उस समय भी पूरा ऑर्डर नहीं मिलता देख महिला ने कहा कि जो फर्नीचर तैयार है वह भिजवा दीजिए। हालांकि फर्नीचर लेने से पहले महिला ने दो अलग-अलग कंपनियों से फर्नीचर मानकों की जांच कराई। जिसमें वह फेल मिले। इस पर महिला ने फर्नीचर लेने से मना कर दिया।

आरोप है कि कंपनी मालिक ने यह तक कह दिया कि इंडिया में ऐसे ही क्वालिटी का फर्नीचर मिलते हैं। पीड़िता के मुताबिक, फर्नीचर के नाम पर सात लाख रुपए ठगे गए। इसके लिए प्रदर्शनी नहीं लगने पर जो नुकसान हुआ वह अलग है। महिला और कंपनी मालिक के बीच 2017 में डील हुई थी, उस समय डील समय पर मिल गई थी। इसके बाद महिला ने 2021 में दूसरा ऑर्डर दिया। जो उसे नहीं मिला। ई-मेल के माध्यम से शिकायत आई थी। थाना प्रभारी परतापुर रामफल सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।