
मेरठ के पृथ्वीराज सिंह चौहान मई में होने वाले सेंट्रल जोन राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपी की अंडर-14 टीम को लीड करेंगे। जूनियर सिलेक्शन टीम ने 17 लोगों की टीम का ऐलान किया है। इसके अलावा उनके पास 7 रिजर्व प्लेयर्स के नाम भी हैं।
पृथ्वी राज चौहान के कोच तनकीब अख्तर ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। पृथ्वी राज लोइया गांव के रहने वाले हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
मैच में 6 टीमें लेंगी हिस्सा
मेरठ में होने वाले इस टूर्नामेंट में सेंट्रल जोन की छह टीमें हिस्सा लेंगी। उन टीमों का नाम है क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, विधर्बा क्रिकेट एसोसिएशन, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन।
3 से 22 मई के बीच होने वाले ये मैच सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक खेले जाएंगे। सभी मैच तीन दिवसीय होंगे और फाइनल मैच चार दिन का होगा।
Published on:
30 Apr 2023 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
