
मेरठ। परतापुर (Partapur) के एक गांव से तीन दिन पहले एक किशोरी लापता हो गई थी। पुलिस (Police) ने उसको ढूंढ लिया है। पुलिस ने किशोरी को दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में चल रहे धरने से बरामद किया है। युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा है। पुलिस उसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शाहीन बाग में कई दिन से चल रहा है धरना
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में कई दिन से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में धरना चल रहा है। इसकी वजह से दिल्ली से नोएडा आने-जाने वालों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली चुनाव के दौर में इस समय शाहीन बाग का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। परतापुर पुलिस को वहां से लापता किशोरी मिली है। यह किशोरी परतापुर से तीन दिन पहले गायब हो गई थी। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
यह कहा एसपी सिटी ने
पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद का रहने वाला शहजाद किशोरी को मेरठ से दिल्ली के शाहीन बाग ले गया था। आरोप है कि वह उसे बहला-फुसलाकर वहां ले गया था। पुलिस दोनों को शाहीन बाग से पकड़कर मेरठ ले आई है। एसपी सिटी डॉ. एएन सिंह का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है जबकि किशोरी के बयान दर्ज किए गए हैं। दोनों को दिल्ली के शाहीन बाग से पकड़ा गया है।
Published on:
29 Jan 2020 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
