18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ से लापता किशोरी दिल्ली के Shaheen Bagh में धरने पर बैठी मिली

Highlights Partapur के एक गांव से तीन दिन पहले गायब हुई थी किशोरी युवक पर लगा किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप पुलिस दोनों को दिल्‍ली से लेकर मेरठ आई

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Jan 29, 2020

shaheen_bagh.jpg

मेरठ। परतापुर (Partapur) के एक गांव से तीन दिन पहले एक किशोरी लापता हो गई थी। पुलिस (Police) ने उसको ढूंढ लिया है। पुलिस ने किशोरी को दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में चल रहे धरने से बरामद किया है। युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा है। पुलिस उसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:Ghaziabad: ऐलान करके बहन के सामने कर दिया युवक का कत्‍ल, भाजपा विधायक ने की यह मांग

शाहीन बाग में कई दिन से चल रहा है धरना

बता दें कि दिल्‍ली के शाहीन बाग में कई दिन से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में धरना चल रहा है। इसकी वजह से दिल्‍ली से नोएडा आने-जाने वालों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। दिल्‍ली चुनाव के दौर में इस समय शाहीन बाग का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। परतापुर पुलिस को वहां से लापता किशोरी मिली है। यह किशोरी परतापुर से तीन दिन पहले गायब हो गई थी। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें: Baghpat: बेटी पैदा होने पर गणतंत्र दिवस के दिन मां को पीटकर घर से निकाल दिया, एसपी से मांगा न्‍याय

यह कहा एसपी सिटी ने

पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद का रहने वाला शहजाद किशोरी को मेरठ से दिल्ली के शाहीन बाग ले गया था। आरोप है कि वह उसे बहला-फुसलाकर वहां ले गया था। पुलिस दोनों को शाहीन बाग से पकड़कर मेरठ ले आई है। एसपी सिटी डॉ. एएन सिंह का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है जबकि किशोरी के बयान दर्ज किए गए हैं। दोनों को दिल्‍ली के शाहीन बाग से पकड़ा गया है।