27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nirbhaya गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने पर पवन जल्‍लाद को मिलेंगे 1 लाख रुपये, जानिए कितनी है सैलरी

Highlights 22 January को सुबह 7 बजे दी जाएगी चारों को फांसी Meerut के Pawan Jallad को तैयार रहने को कहा गया है फांसी देने पर पवन जल्‍लाद को मिलेंगे रुपये

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Jan 15, 2020

pawanjallad.jpg

मेरठ। निर्भया (Nirbhaya) के गुनहगारों की मौत का दिन नजदीक आता जा रहा है। दोषियों को 22 जनवरी (January) को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। इसके लिए पवन जल्‍लाद (Pawan Jallad) को तैयार रहने को कहा गया है। उनको फांसी के फंदे पर लटकाने वाले पवन जल्‍लाद की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इसके लिए दिल्ली (Delhi) सरकार की तरफ से मेरठ (Meerut) जेल प्रशासन से संपर्क किया गया है। संभावना है कि एक-दो दिन में पवन को दिल्ली से बुलावा आ सकता है। दरिंदों को फांसी देने पर पवन जल्‍लाद को बाकायदा एक रकम मिलेगी। साथ ही उनको हर माह सैलरी भी मिलती है।

यह भी पढ़ें:निर्भया के चारों दरिंदों की फांसी के लिए पवन जल्लाद तैयार, दो दिन में आ सकता है बुलावा

देश में केवल दो अधिकृत जल्‍लाद

भारत में इस समय उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में ही अधिकृत जल्‍लाद हैं। पश्चिम बंगाल का नाटा मलिक में काफी प्रसिद्ध जल्‍लाद हुआ करता था। उसके पिता और बाबा भी यह काम करते थे। उसने 25 से ज्यादा लोगों को फांसी के फंदे पर लटकाया था। 2004 में उसने आखिरी बार बच्‍ची की रेप के बाद हत्‍या करने वाले धनंजय चटर्जी को फांसी दी थी। नाटा मलिक को पश्चिम बंगाल सरकार हर माह 10 हजार रुपये सैलरी देती थी। इसके अलावा हर फांसी पर उसको अलग से रकम मिलती थी। वर्ष 2008 में नाटा मलिक की मृत्यु के बाद उसका बेटा मेहताब यह काम करने लगा।

यह भी पढ़ें: Video: कमिश्‍नर के आने से पहले पुलिस मुख्यालय में जलाए गए सरकारी दस्‍तावेज

पहले मिलते थे 3000 रुपये

भारत में दूसरा अधिकृत जल्‍लाद है मेरठ का पवन। हापुड़ रोड पर कांशीराम आवासीय योजना के तहत उनको घर मिला हुआ है। यह पवन जल्‍लाद का खानदानी पेशा है। उनको पहले 3000 रुपए वेतन मिलता था। इसे अब बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा फांसी देने पर उनको अलग से रुपये भी मिलते हैं। पवन जल्‍लाद ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि उसके पिता जब फांसी देने जाते थे तो उनको एक खास रकम के अलावा अन्य खर्चे भी मिलते थे। पांच बेटी और दो बेटों के पिता पवन जल्‍लाद ने यह भी कहा था कि इन चारों को फांसी देने पर उनको एक लाख रुपये मिल जाएंगे। इससे वह अपनी बेटी की शादी कर सकेंगे।