मेरठ। मेरठ पुलिस को लगातार तीसरे दिन गुरूवार को भी उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने नौचंदी थाना क्षेत्र के एक घर में चलाई जा रही अवैध तमंचा फैक्ट्री को पकड़ लिया। साथी ही बडी संख्या में बने व अधबने तमंचों के साथ हथियार बनाने का सामान व दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: जो काम सीएम योगी कैराना जाकर नहीं कर सके, वह अखिलेश यादव ने लखनऊ में बैठे-बैठे कर दिया
एसएसपी राजेश पांडे ने बताया कि मेरठ पुलिस को ये कामयाबी उस वक्त मिली, जब थाना नौचंदी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने रियाजुद्दीन को अवैध तमंचे और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपने साथी इलियास के साथ मिलकर अवैध हथियार बनाकर उन्हें बेचने का काम करता है।
यह भी पढ़ें-कैराना लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का बड़ा बयान, कह दी ये बात
रियाजुद्दीन की निशानदेही पर पुलिस ने एक मकान पर छापा मारते हुए इलियास को भी पकड़ लिया और मौके से तीन बने हुए और कई अधबने तमंचे बरामद किये। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से उन्हें बनाने का सामान भी बरामद किया। दोनों काफी समय से इस गोरखधंधे में लगे हुए थे और मौका देख अलग-अलग दामों में ये हथियार बेच रहे थे। पुलिस अब ये जांच कर रही है कि इन शातिरों ने ये हथियार किस-किसे बेचे थे।