
पुलिसकर्मियों को कार में लेकर भागने लगा आरोपी, पढ़िए यह रोचक घटना
मेरठ। कभी आपने सुना है कि जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया हो वह आरोपी पुलिसकर्मियों को ही अपने साथ लेकर फरार होने की कोशिश करने लगे। भाजपा सरकार में तो यही हो रहा है। यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ा तो वह पुलिस कर्मियों को ही अपने साथ लेकर भागने लगा।
यह है पूरा मामला
हापुड़ रोड पर एक अनियंत्रित होंडा सिटी कार ने बाइक में टक्कर मार दी और चालक कार समेत फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार का पीछा किया, लेकिन आरोपी खरखौदा थाना और धीरखेड़ा चौकी के बैरियर तोड़कर भाग निकला। पुलिस ने काफी दूर तक अरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस उसकी कार में ही उसे थाने लाने लगी, कार आरोपी ही चला रहा था। पुलिस कर्मियों ने जब उससे थाने चलने को कहा था, तो उसने दूसरी दिशा में कार दौड़ा दी। जैसे ही कार असौड़ा गांव के पास पहुंची तो आरोपित पुलिसकर्मियों को लेकर किठौर की तरफ तेज गति से भागने लगा। कार कई बार पलटने और पेड़ों से टकराने से बची। प्याला गांव के पास पुलिसकर्मियों ने हैंड ब्रेक लेकर उसे रोक दिया। ग्रामीणों की मदद से पुलिसकर्मियों ने आरोपित को हिरासत में ले लिया और पिटाई करने के बाद उसे पीसीआर की वैन में बांधकर डाला तब जाकर वह पुलिस के काबू में आया और थाने लाया गया।
Published on:
24 May 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
