7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिसकर्मियों को कार में लेकर भागने लगा आरोपी, पढ़िए यह रोचक घटना

मेरठ के हापुड़ रोड की घटना, पुलिस को बांधकर लाना पड़ा आरोपी  

2 min read
Google source verification
meerut

पुलिसकर्मियों को कार में लेकर भागने लगा आरोपी, पढ़िए यह रोचक घटना

मेरठ। कभी आपने सुना है कि जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया हो वह आरोपी पुलिसकर्मियों को ही अपने साथ लेकर फरार होने की कोशिश करने लगे। भाजपा सरकार में तो यही हो रहा है। यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ा तो वह पुलिस कर्मियों को ही अपने साथ लेकर भागने लगा।

यह भी पढ़ेंः नवविवाहिता का अपहरण, धर्म परिवर्तन के बाद निकाह, योगी की पुलिस कुछ नहीं कर पा रही इसके खिलाफ

यह भी पढ़ेंः वह 28 का आैर वो 45 की, दो बच्चों की शादी भी हो चुकी, रात को आयी थी मिलने, फिर...

यह है पूरा मामला

हापुड़ रोड पर एक अनियंत्रित होंडा सिटी कार ने बाइक में टक्कर मार दी और चालक कार समेत फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार का पीछा किया, लेकिन आरोपी खरखौदा थाना और धीरखेड़ा चौकी के बैरियर तोड़कर भाग निकला। पुलिस ने काफी दूर तक अरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस उसकी कार में ही उसे थाने लाने लगी, कार आरोपी ही चला रहा था। पुलिस कर्मियों ने जब उससे थाने चलने को कहा था, तो उसने दूसरी दिशा में कार दौड़ा दी। जैसे ही कार असौड़ा गांव के पास पहुंची तो आरोपित पुलिसकर्मियों को लेकर किठौर की तरफ तेज गति से भागने लगा। कार कई बार पलटने और पेड़ों से टकराने से बची। प्याला गांव के पास पुलिसकर्मियों ने हैंड ब्रेक लेकर उसे रोक दिया। ग्रामीणों की मदद से पुलिसकर्मियों ने आरोपित को हिरासत में ले लिया और पिटाई करने के बाद उसे पीसीआर की वैन में बांधकर डाला तब जाकर वह पुलिस के काबू में आया और थाने लाया गया।

यह भी पढ़ेंः भाजपा राज में तलाक को लेकर सामने आया यह अनोखा केस, अब भटकने को मजबूर

यह भी पढ़ेंः दुष्कर्म के आरोपी दो भाइयों को पकड़ने गर्इ पुलिस की एेसी हुर्इ फजीहत, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे