सपा प्रमुख ने शासन-प्रशासन की निष्क्रियता को बताया निंदनीय
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, “मेरठ में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर शासन-प्रशासन की निष्क्रियता घटना के समान ही घोर निंदनीय है। इंसाफ हो!”यूपी पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
इस पर यूपी पुलिस ने जवाब दिया, “प्रकरण में एक अभियुक्त के विरुद्ध परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गयी है। दोनों पक्ष एक ही समुदाय के है व आपस में परिचित हैं। पुलिस द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 3 टीम बनायी गयी है।”क्या है पूरा मामला?
लोहियानगर निवासी 15 वर्षीय किशोरी पास के दूसरे मोहल्ले में सिलाई सीखने के लिए जाती है। शनिवार सुबह 10 बजे किशोरी हर रोज की तरह घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। शाम को परिवार के लोग काम पर से घर लौटे तो बेटी को न पाकर परेशान हो गए। जानकारी मिली कि किशोरी पास के एक दूसरे मोहल्ले में खाली बंद मकान में बेहोश पड़ी है। उसके कपड़े फटे हैं और उसके साथ दरिंदगी की गई है।आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और बेटी को संभाला। किशोरी से दुष्कर्म किया गया था। किशोरी की हालत उसके साथ हुई दरिंदगी को बयां कर रही थी। सूचना पाकर लोहिया नगर पुलिस और फोरेंसिक टीम आ गई। पुलिस ने किशोरी को जिला महिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस को परिजनों की ओर से तहरीर मिली है, जिसमें तालिब नामक युवक को नामजद किया गया है। वहीं किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है।