6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में आस्ट्रेलिया से आयी कॉल पर पुलिस ने की बुजुर्ग महिला की मदद, हो रही तारीफ

Highlights मेरठ के लाल क्वार्टर्स रजबन बाजार का मामला आस्ट्रेलिया में रहती है 80 वर्षीय बुजुर्ग की बेटी यूपी 112 पर कॉल के बाद हुई बुजुर्ग की मदद      

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में पुलिस बेहतर काम कर रही है। लोगों की मदद के साथ ऐसे काम भी कर रही है, जो कभी पहले नहीं सुने। मेरठ कैंट क्षेत्र के रजबन लाल क्वार्टर्स में रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग की पुलिस ने ऐसी मदद की कि सब जगह तारीफ की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Lockdown के कारण मौसम पर पड़ा इतना असर कि 15 साल पुराना टूट गया तापमान का रिकार्ड

मेरठ कैंट लाल क्वार्टर्स में रहने वाली 80 वर्षीय जगदीप कौर की बेटी आस्ट्रेलिया में रहती है। यहां जगदीप अकेले रहती हैं। उनके पास उनका पालतू डॉग भी रहता है। लॉकडाउन में डॉग बीमार हो गया। डॉग की बीमारी की खबर सुनकर बुजुर्ग महिला की बेटी ने यूपी 112 को कॉल किया और बताया कि उनकी बुजुर्ग मां का सहारा पालतू डॉग ही है और वह बीमार है। लॉकडाउन के चलते वह उसका इलाज कराने के लिए बाहर नहीं जा सकती हैं। इसके बाद सदर थाने की 0551 नंबर पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र बालियान होमगार्ड अशोक कुमार रजबन में बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री से पति ने लगाई गुहार, कैंसर पीड़िता की रिपोर्ट आयी है कोरोना पॉजिटिव

बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि बीमार डॉग का इलाज कराना है। पहले तो पुलिसकर्मी सोच में पड़ गए। हेड कांस्टेबल ने एसओ सदर बाजार विजय कुमार गुप्ता को फोन करके इसके बारे में बताया। सभी असमंजस की स्थिति में थे। तभी एसओ सदर ने एक पशु चिकित्सक से बात की उसके बाद पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी महिला और उसके पालतू डॉग को लेकर डॉक्टर के यहां पहुंचे। डॉग का इलाज कराया गया और फिर दोनों को पुलिस ने अपनी गाड़ी से उनके घर पर छोड़ दिया। पुलिस के इस कार्य की चारों ओर तारीफ हो रही है।