
मेरठ। कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में पुलिस बेहतर काम कर रही है। लोगों की मदद के साथ ऐसे काम भी कर रही है, जो कभी पहले नहीं सुने। मेरठ कैंट क्षेत्र के रजबन लाल क्वार्टर्स में रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग की पुलिस ने ऐसी मदद की कि सब जगह तारीफ की जा रही है।
मेरठ कैंट लाल क्वार्टर्स में रहने वाली 80 वर्षीय जगदीप कौर की बेटी आस्ट्रेलिया में रहती है। यहां जगदीप अकेले रहती हैं। उनके पास उनका पालतू डॉग भी रहता है। लॉकडाउन में डॉग बीमार हो गया। डॉग की बीमारी की खबर सुनकर बुजुर्ग महिला की बेटी ने यूपी 112 को कॉल किया और बताया कि उनकी बुजुर्ग मां का सहारा पालतू डॉग ही है और वह बीमार है। लॉकडाउन के चलते वह उसका इलाज कराने के लिए बाहर नहीं जा सकती हैं। इसके बाद सदर थाने की 0551 नंबर पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र बालियान होमगार्ड अशोक कुमार रजबन में बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे।
बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि बीमार डॉग का इलाज कराना है। पहले तो पुलिसकर्मी सोच में पड़ गए। हेड कांस्टेबल ने एसओ सदर बाजार विजय कुमार गुप्ता को फोन करके इसके बारे में बताया। सभी असमंजस की स्थिति में थे। तभी एसओ सदर ने एक पशु चिकित्सक से बात की उसके बाद पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी महिला और उसके पालतू डॉग को लेकर डॉक्टर के यहां पहुंचे। डॉग का इलाज कराया गया और फिर दोनों को पुलिस ने अपनी गाड़ी से उनके घर पर छोड़ दिया। पुलिस के इस कार्य की चारों ओर तारीफ हो रही है।
Published on:
27 Apr 2020 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
