21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bakrid Eid Ul Azha 2023: मेरठ में बकरीद की तैयारी शुरू, 14 जोन और 31 सेक्टर में बांटा जिला; अलर्ट मोड पर पुलिस

Bakrid Eid Ul Azha 2023 मेरठ में बकरीद यानी ईद उल अजहा की तैयारी शुरू हो गई है। सुरक्षा की दृष्टि से मेरठ को 14 जोन और 31 सेक्टर में बांटा गया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 30, 2023

Bakrid Eid Ul Azha 2023: मेरठ में बकरीद की तैयारी शुरू, 14 जोन और 31 सेक्टर में बांटा जिला; अलर्ट मोड पर पुलिस

Bakrid Eid Ul Azha 2023: मेरठ में बकरीद की तैयारी शुरू, 14 जोन और 31 सेक्टर में बांटा जिला; अलर्ट मोड पर पुलिस

Bakrid Eid Ul Azha 2023 ईद उल अजहा को लेकर मेरठ में तैयारी शुरू हो चुकी है। बकरीद यानी ईद उल अजहा को लेकर मेरठ में सुरक्षा व्यवस्था अभी से पुख्ता की जा रही रही है। इसके लिए आईजी रेंज नचिकेता झा ने पुलिस लाइन ने एसएसपी और सभी एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की।

बता दें कि आगामी 29 जून को मेरठ में बकरीद ईद उल अजहा पर्व मनाया जाएगा। बकरीद से पहले मेरठ में पशुओं का बाजार लगता है। मेरठ हापुड रोड पर पशुओं के बाजार में दूर—दूर से लोग बकरीद के लिए पशु खरीदने के लिए आते हैं।
मेरठ हापुड रोड ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी कई जगहों पर पशुओं की पैठ लगा करती है।

पशुओं की ये पैठ एक जून से लगनी शुरू हो जाएगी। इसके लेकर अभी से सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Meerut Crime: मेरठ में दिन निकलते ही सुरक्षा गार्ड की हत्या, इस हालात में मिला शव

आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसपी सिटी पीयूष कुमार सहित सभी सर्किल के सीओ के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं पर मंथन किया। उन्होंने अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा।

यह भी कहा गया कि स्टंट करने वाले और माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। इस दौरान निर्देश दिए गए संवेदनशील और असंवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर आरएएफ और पीएसी तैनात की जाए। बार्डर चेकिंग स्कीम लागू की जाए और पशु अवशेषों को इधर-उधर न फेंकने दिया जाए।