
मेरठ। जनपद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक कुत्ते ने पुलिस (Police) को गैंगरेप के आरोपियों तक पहुंचने में मदद की। कुत्ते की मदद से पुलिस गैंगरेप के मामले के खुलासे में सफल रही। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
मामला करीब दो हफ्ते पहले का है। कंकरखेड़ा (Kankarkhera) की रहने वाली एक युवती अपने मौसेरे भाई के साथ बाइक पर सरधना (Sardhana) में घूमने गई थी। बहादुरपुर के जंगल में वह उसे ले गया। इस बीच वहां पर बहादरपुर निवासी अनुज उर्फ जॉनी ने उन्हें देख लिया था। इसके बाद उसने अपने दोस्तों नीटू और सचिन को वहां पर बुला लिया। आरोप है कि वहां युवकों ने युवती से गैंगरेप कर वीडियो बना लिया था। कुछ दिन बाद आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवकों ने युवती से फिर से गैंगरेप किया था।
एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था केस
इसके बाद युवती ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया। इस पर पीड़िता की मां ने थाने में एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने बहादरपुर निवासी अनुज उर्फ जाॅनी, युवती के मौसेरे भाई और बुबकपुर निवासी सचिन को गिरफ्तार जेल भेज दिया था। पुलिस ने मंगलवार की रात बहादरपुर निवासी नीटू को पकड़ लिया।
आरोपी के साथ आया था कुत्ता
इस बारे में एसपी देहात अविनाश पांडे का कहना है कि वारदात के समय आरेापियों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। इस वजह से पीड़िता उन्हें ठीक से पहचान नहीं पा रही थी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर आरोपी के साथ एक जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता भी आया था। पीड़िता ने उस कुत्ते को पहचान लिया था। इसके बाद पुलिस ने जब कुत्ते के मालिक अनुज उर्फ जॉनी से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया। इसेक बाद पुलिस बाकी आरोपियों तक भी पहुंच गई।
Updated on:
07 Nov 2019 10:49 am
Published on:
07 Nov 2019 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
