20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: युवती से गैंगरेप कर बनाया वीडियो, कुत्‍ते ने पकड़वाया

Highlights मौसेरे भाई के साथ बाइक पर सरधना घूमने गई थी युवती उन्‍हें देखकर जंगल में आ गए गांव के तीन और युवक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है  

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Nov 07, 2019

rape_1.jpg

मेरठ। जनपद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक कुत्‍ते ने पुलिस (Police) को गैंगरेप के आरोपियों तक पहुंचने में मदद की। कुत्‍ते की मदद से पुलिस गैंगरेप के मामले के खुलासे में सफल रही। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

मामला करीब दो हफ्ते पहले का है। कंकरखेड़ा (Kankarkhera) की रहने वाली एक युवती अपने मौसेरे भाई के साथ बाइक पर सरधना (Sardhana) में घूमने गई थी। बहादुरपुर के जंगल में वह उसे ले गया। इस बीच वहां पर बहादरपुर निवासी अनुज उर्फ जॉनी ने उन्‍हें देख‍ लिया था। इसके बाद उसने अपने दोस्‍तों नीटू और सचिन को वहां पर बुला लिया। आरोप है क‍ि वहां युवकों ने युवती से गैंगरेप कर वीडियो बना लिया था। कुछ दिन बाद आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युव‍कों ने युवती से फिर से गैंगरेप किया था।

यह भी पढ़ें:Reality Check: यूपी पुलिस के नाम से वायरल हो रहा है यह मैसेज, जानिए क्‍या है सच्‍चाई

एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था केस

इसके बाद युवती ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया। इस पर पीड़िता की मां ने थाने में एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने बहादरपुर निवासी अनुज उर्फ जाॅनी, युवती के मौसेरे भाई और बुबकपुर निवासी सचिन को गिरफ्तार जेल भेज दिया था। पुलिस ने मंगलवार की रात बहादरपुर निवासी नीटू को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: Bijnor: थाने में घुसे सांप ने कांट लिया सपेरे को तो सिपाही ने किया चौंकाने वाला काम

आरोपी के साथ आया था कुत्‍ता

इस बारे में एसपी देहात अविनाश पांडे का कहना है कि वारदात के समय आरेापियों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। इस वजह से पीड़ि‍ता उन्‍हें ठीक से पहचान नहीं पा रही थी। उन्‍होंने बताया कि घटनास्‍थल पर आरोपी के साथ एक जर्मन शेफर्ड नस्‍ल का कुत्‍ता भी आया था। पीड़‍िता ने उस कुत्‍ते को पहचान लिया था। इसके बाद पुलिस ने जब कुत्‍ते के मालिक अनुज उर्फ जॉनी से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया। इसेक बाद पुलिस बाकी आरोपियों तक भी पहुंच गई।