
Breaking: साइकिल से स्कूल आ रहा था छात्र, बस ने रौंद दिया तो छात्रों ने लगा दिया जाम, प्रधानाचार्य के अनुरोध पर वापस लौटे
मेरठ। मेरठ की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही बेलगाम अंडरटेकिंग रोडवेज बसों से आए दिन लोग मौत का शिकार हो रहे हैं। ताजा हादसा शनिवार को सुबह हुआ। जब एक छात्र अपने भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए स्कूल अपनी साइकिल पर जा रहा था। उसी समय एक बेलगाम बस यमराज बनकर आई और छात्र को बेरहमी से रौंद दिया। छात्र के मौत की खबर सुनकर विद्यालय के अन्य छात्र अक्रोशित हो उठे और सड़क पर आकर जाम लगा दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बस के साथ घिसटता चला गया छात्र
घटना सुबह आठ बजे की है। टीपीनगर थाना क्षेत्र के मेवला फाटक के पास एक छात्र स्कूल जा रहा था। उसी दौरान मेवला फाटक की ओर से एक तेज रफ्तार बस आई और उसने छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद छात्र साइकिल सहित सड़क पर घिसटता चला गया। कुछ देर बाद छात्र की मौत हो गई। डीएन इंटर कालेज में कक्षा 9 में पढ़ने वाला आर्यन पुत्र मनोज मोहकमपुर में अपनी ननिहाल में रहता है। वह और उसका भाई दोनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं और एक साथ स्कूल जाते हैं, लेकिन आज वह अकेला ही सुबह आठ बजे साइकिल से स्कूल के लिए निकला। छात्र की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।
छात्रों ने घंटाघर चौक पर लगाया जाम
छात्र के मौत की खबर के बाद डीएन इंटर कालेज के सैकड़ों छात्र घंटाघर चौक पर एकत्र हो गए और जाम लगा दिया। छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों के मुताबिक उन्हें घटनास्थल पर जाने से रोका गया। छात्रों के अनुसार यदि सही समय पर एम्बुलेंस मिल जाती तो छात्र को बचाया जा सकता था। छात्रों ने बस चालक की तुरंत गिरफ्तारी की भी मांग की है। वहीं मौके पर मृतक छात्र के परिजन भी पहुंच चुके हैं। आक्रोशित छात्रों ने मृतक छात्र के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि सुबह के समय टैªफिक काफी अधिक होता है। बस चालक यह भी नहीं देखते कि इस समय स्कूल का समय है। छात्रों ने बस की स्पीड लिमिट में करने की बात कहीं। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाया और जाम खुलवाया।
Published on:
13 Oct 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
