22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: मेरठ शहरकाजी का बड़ा बयान- मुसलमान मस्जिदों पर आंच नहीं करेंगे बर्दाश्त

Meerut News: मेरठ शहरकाजी जैनुससाजिद्दीन सिद्दीकी ने आज जुमा की नमाज के बाद कहा,' मस्जिदों पर आंच नहीं करेंगे बर्दाश्त'। उन्होंने कहा कि मस्जिदों की तरफ आंख उठाकर देखेगा उसके लिए ये ठीक नहीं होगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 04, 2023

Meerut News: मेरठ शहरकाजी का बड़ा बयान- मुसलमान मस्जिदों पर आंच नहीं करेंगे बर्दाश्त

मेरठ शहरकाजी का बड़ा बयान- मुसलमान मस्जिदों पर आंच नहीं करेंगे बर्दाश्त

Meerut News: एक तरफ जहां वाराणसी का ज्ञानवापी मामला सुर्खियों में तो वहीं अब दूसरी ओर मेरठ की शाही जामा मस्जिद भी विवादों के घेरे में हैं। इतिहासकार ने मेरठ की शाही जामा मस्जिद को विवादित बताया है। इसको लेकर मुस्लिम पक्षों में काफी रोष है। आज जुमे की नमाज के बाद मुस्लिमों ने इतिहासकार केडी शर्मा के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। मेरठ के शहरकाजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी ने इतिहासकार के दावों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय मस्जिदों पर आंच बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इतिहासकार केडी शर्मा के शाही जामा मस्जिद के निर्माण को लेकर किए दावे के बाद आज मुस्लिम समुदाय और शहरकाजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी ने कड़ी नाराजगी जताई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले शहरकाजी ने कहा कि शाही जामा मस्जिद में मीडिया के प्रवेश को लेकर दोनों दरवाजे बंद रहेंगे और पूरी तरह पाबंदी रहेगी। मस्जिद में किसी तरह की फोटोग्राफी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि हम मेरठी लोग इतिहास जानते हैं। शाही जामा मस्जिद में किसी एक आदमी का खून नहीं बहाया गया। बिना किसी विवाद के शाही मस्जिद तामील हुई है। उन्होंने कहा कि महमूद गजनवी कभी मेरठ आया ही नहीं था। पिलर मिलने की बात पर उन्होंने कहा इसका क्या सबूत है कि वो शाही जामा मस्जिद से लाए गए हैं। शहर काजी ने कहा कि शाही जामा मस्जिद चूने और मिट्टी से तामील हुई है। यहां पत्थर के पिलर कहां से आए। उन्होंने इतिहासकार के दावे को बेबुनियाद और झूठा ठहराया हैं। उन्होंने कहा कि इतिहासकार ऐसे दावे कर शांत मेरठ की फिजा को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे दावे मजबूत हैं और हमें किसी का खौफ नहीं। देश के हालात को लेकर शहर काजी ने कहा कि हुकूमत की सरपरस्ती में आज हर ओर जुल्म हो रहा है। एक पुलिसकर्मी ने ट्रेन में तीन मुसलमानों को गोली मार दी। किसी सरकारी आदमी या किसी अन्य ने अफसोस जाहिर नहीं किया। हमारी हुकूमत फिरकापरस्तों की पैरवी करने में लगी हैं। आज मुल्क के हालात बेहद खराब हैं। ऐसा लगता है कि यहां फिरकापरस्ती की आंधियां चल रही हैं। ऐसे में हमें हौसले के साथ काम लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Meerut News: पंचायत का फरमान- बिन ब्याही मां से निकाह करे प्रेमी वरना बंद होगा समाज से हुक्का-पानी

जामा मस्जिद में जुमा नमाज से पहले शाही जामा मस्जिद के कारी शफीकुर्रहमान कासमी ने कहा कि मस्जिदों पर आंख उठाकर देखने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा अब बहुत हो चुका है। अब अगर एक भी मस्जिद पर आंच आई तो वो बर्दाश्त से बाहर होगी।