
टोल प्लाजा पर मारपीट करने वाली एसओजी टीम पर एसएसपी का कड़ा एक्शन
Delhi Meerut Expressway News दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों से मारपीट करने के मामले में मंगलवार को देर रात एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एसओटी टीम पर कार्रवाई कर दी। मारपीट करने वाले एसओटी मेें तैनात हेड कांस्टेबल तरुण यादव, कंचन और रवि कुमार का एसएसपी ने तबादला कर दिया। हेड कांस्टेबल निशांत कुमार को गाजियाबाद रिलीव कर दिया है। एसओजी में तैनात दरोगा मोहसिन और हेड कांस्टेबल कुर्बान के खिलाफ जांच अभी चल रही है। एसपी क्राइम अनित कुमार की जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी एसओजी टीम में तैनात इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई कर सकते है।
देर रात एसओजी में तैनात दरोगा मोहसिन, हेड कांस्टेबल कु्र्बान, तरुण यादव, कंचन, रवि दिल्ली से लौट रहे थे। आरोप कि काशी प्लाजा पर टोल मांगने पर पुलिसकर्मियों ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वहीं इस पर एसएसपी ने संज्ञान लिया और एसपी क्राइम से जांच रिपोर्ट मांगी। एसपी क्राइम ने जांच रिपोर्ट आने से पहले एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मंगलवार को हेड कांस्टेबल तरुण यादव, रवि और कंचन कुमार का स्थानांतरण कर दिया।
वीडियो वायरल होने पर मामला लखनऊ तक पहुंच गया था। पाथ इंडिया के मैनेजर रविंद्र कुमार ने घटना की सूचना एनएचएआई और पाथ इंडिया के अधिकारियों को दी थी। इसके बावजूद मंगलवार को दोनों पक्षों का थाने में इंस्पेक्टर के सामने समझौता हुआ। एसओजी टीम और पाथ इंडिया के अधिकारियों ने थाने पहुंचकर समझौतानामा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
Published on:
08 Jun 2022 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
