
मेरठ के व्यापारी का बेटा मनन
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) शहर के एक ट्रांसपोर्टर व्यापारी के पुत्र की आस्ट्रेलिया ( Australia ) के मेलबर्न में मौत हो गई। युवक मेलबर्न ( Melbourne ) में एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। बेटे की मौत का जबसे आस्ट्रेलिया से पता चला तब से मां और पिता का रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने शव को मेरठ लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है लेकिन इस प्रक्रिया में भी पूरा एक सप्ताह लग सकता है। बेटा जिस होटल कंपनी में काम करता था परिजनों ने उसके अधिकारियों से बात की है जिस पर अधिकारियों ने शव को मेरठ भिजवाने का आश्वासन दिया है।
सुपरटेक ग्रीन विलेज स्थित विला में रहने वाले उद्यमी राकेश खेत्रपाल ट्रांसपोर्ट ( transporter ) का काम करते हैं। उनका बेटा मनन खेत्रपाल आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक होटल में मैनेजर के पद पर काम करता था। जहां पर उसकी रविवार को मौत हो गई। रविवार को मृतक मनन के दोस्तों ने यह सूचना फोन पर परिजनों को दी। आस्ट्रेलिया से दोस्तों ने बताया कि शव तभी आ पाएगा जब कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होगी। मेरठ निवासी ट्रांसपोर्टर का बेटा मनन होटल मैनेजमेंट के कोर्स के लिए वर्ष 2008 में आस्ट्रेलिया चले गए थे। मनन ने मेलबर्न से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया उसके बाद वहीं 2010 में उनकी जॉब शेराटन होटल में मैनेजर के पद पर लग गई। मनन ने आस्ट्रेलिया की नागरिकता ले ली थी। उनका ग्लेनराय मेलबर्न विक्टोरिया में खुद का मकान भी था। मौत की वजह हृदय गति रुकना बताई जा रही है। छोटे बेटे निमिष ने बताया कि मनन अंतिम बार 2019 में मेरठ आया था। शनिवार को शाम 6.30 बजे मनन ने परिजनों से बात की थी उसने कोविड का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद घर आने की बात कही थी।
बेटे की मौत से बुरी तरह टूट चुके पिता राकेश खेत्रपाल और मां गुंजन खेत्रपाल का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरा बेटा निमिष खेत्रपाल और उसका परिवार उनके साथ रहता है। बेटे के अंतिम दर्शन हो पाएंगे या नहीं, मां बार-बार यही पूछ रही है। राकेश खेत्रपाल ने बताया कि मनन के दोस्तों ने बताया है कि उनकी मौत अपने मकान में हुई है। निमिष ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव होगी तो तत्काल विदेश मंत्रालय दिल्ली से संपर्क करेंगे क्योंकि कुछ प्रक्रियाएं करनी होंगी।
Updated on:
31 May 2021 07:08 pm
Published on:
31 May 2021 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
