29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alert: अचानक बदला मौसम, अगले पांच दिन इतनी बार रंग बदलेगा, होगी तेज बारिश आैर पड़ेंगे आेले

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कर्इ इलाकों में बदलने जा रहा मौसम  

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ। सोमवार की शाम मौसम अचानक बदल गया है। वेस्ट यूपी-एनसीआर में बादलों की गरज के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश से शुरुआत हुर्इ है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले पांच दिनों में दो नए पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव की चेतावनी दी है। इस दौरान वेस्ट यूपी-एनसीआर में तेज बारिश आैर कहीं-कहीं आेले पड़ने की संभावना है। उन्होंने लोगों को एेतिहात बरतनी की सलाह दी है।

यह भी पढ़ेंः Pulwama Encounter: शहीद अजय के घर का एेसा माहौल देखकर आप भी रो पड़ेंगे, पिता ने कही आर-पार की लड़ार्इ की बात, देखें वीडियो

पांच दिन में दो बार बदलेगा मौसम

सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि अगले पांच दिन में दो बार पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। पहला विक्षोभ 18 फरवरी को आैर दूसरा 20 व 21 फरवरी को सक्रिय होगा। इसमें पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश आैर बर्फबारी की संभावना है। इसकी वजह से मैदानी इलाकों में तेज बारिश आैर कहीं-कहीं आेले भी पड़ने के आसार हैं।

यह भी पढ़ेंः Pulwama Encounter: शहीद अजय के ढाई साल के बेटे आरव को अब बाबा का सहारा, बेटे की शहादत पर पिता ने कही ये बड़ी बात

सोमवार की शाम से बदला मौसम

सोमवार को दिन में हालांकि धूप निकली, लेकिन शाम होते-होते मौसम में अचानक में बदलाव आने से ठंडक बढ़ गर्इ। सोमवार की शाम मेरठ के अलावा वेस्ट यूपी-एनसीआर के हिस्से में गरज के साथ हल्की बारिश हुर्इ। मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी है कि अगले पांच दिन में दो बार मौसम बदलेगा, इसलिए लोग एेतिहात बरतें।