
मंत्री आेमप्रकाश राजभर ने भाजपा के सवर्ण आरक्षण पर निशाना साधा, कह ही ये बड़ी बात
मेरठ। योगी सरकार के कैबिनेट में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री आेमप्रकाश राजभर ने फिर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सवर्णों को दिया जा रहा दस फीसदी आरक्षण सपा-बसपा गठबंधन की देन है। उन्होंने मांग की कि लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए।
मेरठ सर्किट हाउस पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में मंत्री आेमप्रकाश राजभर नेे कहा कि वह 16 वर्ष से गरीबों को ही आरक्षण दिए जाने की मांग कर रहे हैं। उच्च पदों पर रह चुके लोगों के बच्चों को आरक्षण की क्या जरूरत है। वह भी ये मांग कर रहे हैं कि 27 फीसदी आरक्षण को पिछड़ा, अति पिछड़ा व सार्वजनिक पिछड़ों के आधार पर विभाजित कर दिया जाए। इस संबंध में जो भी रिपोर्ट आयी है, उसे लागू किया जाए। भाजपा को भी इसे लागू करने के लिए 100 दिन का समय दिया गया है। यदि इसे लागू नहीं किया गया तो गठबंधन को लेकर पुनर्विचार किया जा सकता है आैर हम 80 सीटों पर लोक सभा चुनाव लड़ेंगे।
मंत्री आेमप्रकाश राजभर ने कहा कि आजादी के 72 वर्ष बाद भी सरकारी स्कूलों की हालत में सुधार नहीं आया है। भाजपा का पूरा फोकस मंदिर आैर कुंभ मेले पर है। उन्होंने कहा कि 38 फीसदी वोट अति पिछड़ों का है। यह वोट भाजपा, बसपा, सपा, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के साथ है, यह वोट एकजुट होकर किसी पार्टी के साथ चला जाता है तो उसकी सरकार बन जाती है, जबकि कोर्इ सरकार इन गरीबों का ध्यान नहीं रखती।
Published on:
10 Jan 2019 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
