25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: मुस्लिम नेता ने कहा- CAA पर लोगों को बहका रहे विपक्षी दल, किसी की नागरिकता छीनने का सवाल ही नहीं

Highlights ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड के चेयरमैन सय्यद गयूर उल हसन रिज़वी ने कहा कहा- मुस्लिम किसी के बहकावे में न आएं, विपक्षी दल की यह वोट की राजनीति चेयरमैन ने कहा- सीएए कानून समझने की जरूरत, नहीं पहुंचेगा किसी को नुकसान  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। CAA को लेकर इन दिनों देश-प्रदेश की राजनीति गर्म है। मेरठ पहुंचे आल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड के चेयरमैन सय्यद गयूर उल हसन रिज़वी ने सीएए को लेकर मुस्लिमों (Muslims) की भ्रांतियों को तोडऩे का काम किया। उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर किसी भी भारतीय नागरिक (Indian Citizenship) की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं है।

यह भी पढ़ेंः निर्भया के चारों दरिंदों की फांसी के लिए पवन जल्लाद तैयार, दो दिन में आ सकता है बुलावा

उन्होंने कहा कि हमारे जो तीन पड़ोसी मुल्क हैं उनमें धर्म के नाम पर वहां के अल्पसंख्यकों को प्रताडि़त किया जा रहा है। ये कानून वहां से आने वाले लोगों के लिए है। वहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इससे किसी की नागरिकता छीनी नहीं जाएगी। हिन्दुस्तान में रहने वाले की नागरिकता लेने का कोई सवाल ही नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दलों ने धर्म विशेष के लोगों को बहकाया है। किसी भी धर्म के लोगों की नागरिकता जाने वाली नहीं है। सीएए के कानून को लोगों को समझना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 48 घंटे में भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार, घने कोहरे के कारण बढ़ी ठिठुरन

उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों को वोट दिखाई देती हैं। सीएए पर इन्हीं दलों ने लोगों को भड़काया जिसके कारण लोगों की जान गई और हिंसा हुई। कांग्रेस और अन्य दलों की राजनीति लोगों के खून पर हो रही है। उन्होंने विपक्ष और गांधी परिवार पर भी निशाना साधा। आल इंडिया माइनारिटी बोर्ड के चेयरमैन सययद गयूर उल हसन रिजवी ने कहा कि जेएनयू में हुई हिंसा पर जांच चल रही है जो कोई भी जांच में दोषी मिला उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह से एएमयू में हिंसा भड़काने का काम किया गया है।