11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबर्इ के भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के लिए 20 लाख लेड प्लेट्स ले जा रहा ट्रक गायब

मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र का मामला, ड्राइवर मेवला फाटक के पास ट्रक खड़ा करके घर चला गया, सुबह गायब  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र की एक फैक्ट्री से मुंबई के भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर ले जा रहे 20 लाख की लेड की प्लेट्स से भरा ट्रक खड़े-खड़े गायब हो गया। ड्राइवर दिल्ली रोड पर मेवला फाटक के पास ट्रक खड़ा करके अपने घर खाना खाने चला गया था। आकर देखा तो उसे ट्रक गायब मिला। भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर से मामला जुड़ा होने के कारण पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है आैर इलाके की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है।

यह भी पढ़ेंः अपनी बहन से ट्यूशन पढ़ने वाले बालक का किया पीएसी कर्मी के बेटे ने अपहरण, छह घंटे बाद गिरफ्त में

दिल्ली रोड पर गायब हुआ ट्र्रक

कंकरखेड़ा स्थित लेड की फैक्ट्री से एक ट्रक 20 लाख की लेड की प्लेट्स लेकर भाभा परमाणु केंद्र मुम्बई जा रहा था। ड्राइवर विजय पाल ने बताया शुक्रवार की रात वह फैक्ट्री से निकला था। इसके बाद उसने ट्रक को मेवला पुल के नीचे खड़ा कर दिया और मेवला स्थित अपने घर चला गया। आज सुबह जब वह उस स्थान पर पहुंचा, तो वहां से ट्रक गायब था। इसके बाद विजयपाल ने 100 नंबर को सूचना दी। टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची गई। जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जिस स्थान पर ट्रक खड़ा था वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ेंः इस चुनाव में दाे दिन तक हाेता है मतदान, जानिए पूरी प्रक्रिया

आसपास के लोगों पर शक

पुलिस का मानना है कि आसपास के ही रहने वाले लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। ये लेड की प्लेट्स मुंबई के भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर पर जानी थी। पुलिस गंभीरता से तफ्तीश कर रही है कि कहीं इस ट्रक में रेडियोएक्टिव लेड प्लेट्स तो नहीं थी। हालांकि पुलिस अधिकारी ट्रक में इस तरह के संवेदनशील सामान से इनकार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी में जाट-मुस्लिम के नए समीकरण से भाजपा को तगड़ा जवाब देने की तैयारी रालाेद की