
यूपी में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना। (फोटो सोर्सः सोशल मीडिया)
Very Heavy Rain Warning: उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मेघगर्जन के साथ भारी से बहुत भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उनमें प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और इसके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। जबकि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, महोबा और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए ताजा मौसम अपडेट में यूपी के 52 जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 12 जिलों में बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में बाढ़ आने की संभावना है। उनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और संत कबीरनगर जिले शामिल हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि देश के ऊपर अब दो गहरी निम्न दबाव के क्षेत्र बन गए हैं। पहले यह दोनों मौसम प्रणालियों डिप्रेशन में भी बदल चुकी है। अब भारी बारिश बिहार, झारखंड से होकर एमपी, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, पंजाब हरियाणा और पहाड़ों तक जाएगी।
इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत इसके आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के क्षेत्र में 17 और 18 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जबकि 19 जुलाई को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों से बहुत भारी बारिश के दौरान सतर्क और सुरक्षित रहने का आह्वान किया है। सलाह दी गई है कि भारी बारिश के दौरान किसी कच्ची इमारत का सहारा न लें। इसके साथ ही नदी, नाले और तालाबों के किनारे पशुओं को न बांधें।
17-18 और 19 जुलाई को यूपी के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और भारी बारिश की संभावना है। इनमें 17 और 18 जुलाई को प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन और इसके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। जबकि 17 और 18 जुलाई को यूपी के 58 जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावन है। इनमें से 21 जिले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं। वहीं बात अगर 19 जुलाई की करें तो यूपी के 47 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है। इसमें से 26 जिले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं।
संबंधित विषय:
Updated on:
16 Jul 2025 05:52 pm
Published on:
16 Jul 2025 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
