Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले 120 घंटे धुआंधार बारिश, अक्टूबर में लगातर 5 दिन टूटकर बरसेंगे बादल

Weather Forecast: मौसम विभाग ने यूपी, उत्तराखंड, राजस्‍थान और एमपी समेत कई राज्यों में धुआंधार बारिश की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 72 घंटे 2, 3, 4, 5 और 6 अक्टूबर को तूफानी बारिश बारिश होगी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Aman Pandey

Oct 01, 2025

Imd weather forecast Heavy Rain Prediction Western Disturbance Causes cold waves alert in India

बारिश के बाद अब कड़ाके की ठंड पर मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी।

धुआंधार बारिश के साथ मानसून की एक बार फिर वापसी हो गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम में बड़े बदलाव का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कच्छ की खाड़ी और उसके आसपास एक स्पष्ट निम्न दबाव बना हुआ है, जिसकी वजह से धुआंधार बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने यूपी, उत्तराखंड, एमपी ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान और असम में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यूपी में लौटी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में 04, 05 और 06 अक्‍टूबर को भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी-तूफान की भी संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बांदा, चित्रकूट, लखनऊ, आगरा और लखनऊ समेत 30 से अधिक जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी/घंटा की स्पीड से हवा चलने की संभावना है।

उत्तराखंड का मौसम

वहीं, उत्तराखंड में 5 से 6 अक्टूबर के बीच धआंधार बारिश होगी। खासतौर पर 6 अक्टूबर को कुछ स्‍थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आंधी-तूफान की भी आशंका है।

दक्षिण भारत में धुआंधार बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 3, 4 और 5 अक्टूबर को अलग- अलग समय में तूफानी बारिश की संभावना है। केरल और कर्नाटक में भारी बारिश (Very Heavy Rainfall) का पुर्वानुमान है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है।

दिल्ली एनसीआर में बारिश

ल्ली और एनसीआर में 1 से 6 सिंतबर के बीच भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

मछुआरों के लिए चेतावनी

भारत मौसम विभाग ने 1 से 6 अक्टूबर तक अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तेज लहरों और आंधी की संभावना जताई है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।



बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग