
मुन्ना बजरंगी मर्डर केसः इन नेताओं के बयान से भाजपा में मचा हड़कंप
मेरठ. बागपत जेल में पूर्वांचल के मुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या होने पर भले ही सरकार और प्रशासन चुप्पी साधे हुए हो। जैल जैसी सुरक्षित जगह पर भी हत्या होने के बाद सरकारी की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था कठघरें में आ गई है। लेकिन इस घटना के बाद अब भाजपा सरकार भी विरोधियों के निशाने पर आ गई है। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी जहां भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है। वहीं, बसपा ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन करने मेट्रो से पहुंचे पीएम, खूबियां सुनकर चौंक जाएंगे आप
समाजवादी पार्टी से विधायक और मंत्री रहे शाहिद मंजूर ने कहा कि हम किसी व्यक्ति विशेष का पक्ष नहीं ले रहे। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि जब हाई सिक्योटी सुरक्षा में प्रदेश में कैदी सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही कही जाएगी। उन्होंने कहा कि मुन्ना बजरंगी की जेल में हाई सिक्योरिटी के बीच हत्या हो जाना भाजपा सरकार की नाकामी है। इसके पीछे जरूर सरकार की कोई मंशा रही है। बिना सरकारी मंशा के यह संभव नहीं है।
वहीं, बसपा के पश्चिम उप्र के कोर्डिनेटर और प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने कहा कि प्रदेश की जेलों में अपराधी सुरक्षित नहीं हैं। उन्हें जेल के भीतर मारा जा रहा है। यह सरासर सरकार की कानून-व्यवस्था की नाकामी है। भाजपा सरकार प्रदेश में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रदेश में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं। कुछ विशेष सांप्रदाय के युवकों को पुलिस उठाकर मार रही है। जो लोग सही में अपराधी है, खुले आम घूम रहे हैं। यही वजह है कि एनकाउंटर के बाद सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। जब जेल के भीतर हत्याएं होने लगे तो समझ लें कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। इस तरह की हत्याएं तो कभी बिहार में हुआ करती थी, लेकिन आज वहां भी शांति है।
कांग्रेस के आरटीआई सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. संजीव अग्रवाल ने इस मामले में कहा कि हत्या चाहे अपराधी की हो या फिर किसी आम आदमी की। हत्या तो हत्या है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जेल के भीतर मुन्ना बजरंगी की जिस दुस्साहसिक तरीके से हत्या की गई है, उससे साफ है कि उसकी हत्या करने का तानाबाना पहले ही बुना जा चुका था।
Published on:
09 Jul 2018 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
