11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के बाद कैदियों का इलाज करने वाले डॉक्टर को सता रहा मौत का खौफ!

बागपत जेल में हुई मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद खौफ बढता रहा है। कैदियों को जहां अभी तक खौफ सता रहा था वहीं अब सरकारी अफसरों को भी खौफ सता रहा है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Aug 07, 2018

munna

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद इन्हें मिल सकती है गैंग की कमान!

बागपत। बागपत जेल में हुई मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद खौफ बढता रहा है। कैदियों को जहां अभी तक खौफ सता रहा था वहीं अब सरकारी अफसरों को भी खौफ सता रहा है। यही कारण है कि अब एक और सरकारी मुलाजिम ने खौफ के चलते डयूटी से इंकार कर दिया है और अपना तबादला कराने के लिए शासन को पत्र भेजकर अवगत भी करा दिया है। उसके इस फैसले से हडकंप मच गया है और अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सात समंदर पार तक फैला है सुनील राठी का गिरोह, 17 साल में इतनी जेलों में रह चुका बंद!

बता दें कि बागपत जेल में पूर्वांचल के माफिया मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या के बाद बागपत जेल सुर्खियों में है। दो दिन पूर्व जेल निगरानी समीति ने भी यहां का दौरा किया और पूछताछ के बाद यह ब्यान आया कि बागपत जेल संवेदनशील है।

यह भी पढ़ें : मुन्ना बजरंगी हत्याकांड मामले में पुलिस को मिले अहम फोटो, पूर्वांचल से पश्चिप यूपी तक जुड़ रहे तार

अधिकारी भी मानते हैं कि बागपत जेल खतरे से खाली नहीं है। यही कारण है कि अब तक इस जेल से आधा दर्जन कैदियों को दूसरी जेलों में भेजा जा चुका है। वहीं अब एक और सरकारी अफसर ने शासन को पत्र भेजकर अपने तबादले की मांग कर डाली है। जिसके बाद प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। दरअसल, जेल में कैदियों का इलाज करने वाले डाक्टर ने अब कैदियों का इलाज करने से हाथ खड़े कर दिये हैं और अपने इस फैसले से शासन को भी अवगत करा दिया है।

यह भी पढ़ें : हत्याकांड के समय मुन्ना बजरंगी के साथ मौजूद रहने वाला कैदी आया सामने, बताई पूरी कहानी

डाक्टर का कहना है कि कैदियों द्वारा उस पर दबाव बनाया जाता है कि उनको अस्पताल में भर्ती करा दिया जाये, ताकि वे अपने कुछ अधूरे काम पूरे कर सके। जेल में बंदियों का इलाज के लिए तैनात डॉ अवधेश कुमार ने डीएम व एसपी से भी सुरक्षा की गुहार लगायी है और बताया कि जेल में बंद कई कैदी नशे के आदी हैं। नशीली दवाओं का सेवन करने के लिए वह जबरन अस्पताल में भर्ती होना चाहते हैं। अगर उनकी बात नहीं मानी तो वे जान से मार देगें। कई बार उनके साथ गाली गलौच भी हो चुकी है और मारपीट की नौबत तक आ चुकी है। जिसके कारण डॉक्टर ने जेल में इलाज करने से इंकार कर दिया है। वहीं जिलाधिकारी ऋषिरेंद्र ने मामले की जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है।